चुनाव में नेताओं के काम आ रहा है किशनगढ़ का एयरपोर्ट ।

यहां पर चार्टर प्लेन की लैंडिंग भी हो सकती है।

मुकेश कुमार  (एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार  अजमेर  (राजस्थान)।   अजमेर के किशनगढ़ का एयरपोर्ट देश विदेश जाने वाले यात्रियों के काम आये या ना आये ,लेकिन इन दिनों चल रहे चुनावों मे चुनाव प्रचार के लिए नेताओ के काम  बखूबी आ रहा है। 19 नवंबर को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने चार्टर प्लेन से किशनगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : उपजिलाधिकारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण,अव्यवस्था देखकर अध्यक्ष को दिया सफाई का निर्देश

फिर इसके बाद हेलीकॉप्टर से सभा करने के लिए बूंदी पहुंचे और फिर दौसा में भी चुनावी सभा को संबोधित किया। इन दोनों सभाओं को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी किशनगढ़ आए और अपने चार्टर प्लेन से वापस चले गए। इसी प्रकार अब से तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चार्टर प्लान भी किशनगढ़ एयरपोर्ट पर खड़ा रहा।

असल में राजस्थान में चार्टर प्लेन उतारने की सुविधा बहुत कम जिलों में है। यही वजह है, कि राजनेताओं को राजस्थान में चुनावी सभा करनी होती है  तो वह किशनगढ़ एयरपोर्ट पर अपना चार्टर प्लेन खड़ा कर देते हैं। और फिर हेलीकॉप्टर से चुनावी सभा को संबोधित करने जाते हैं।

क्योंकि हेलीकॉप्टर छोटा और अस्थाई हवाई पट्टी पर भी उतर जाता है। इसलिए नेताओं को सुविधा होती है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियो  के कई नेता है, जो सड़क मार्ग से यात्रा नहीं करते। ऐसे नेताओं के लिए चार्टर प्लेन और हेलीकॉप्टर तैयार रहते हैं। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर नेताओं के चार्टर प्लेन अब रोजाना आ रहे हैं। यही वजह है, कि एयरपोर्ट पर रौनक रहने लगी है।

सामान्य दिनों में यह एयरपोर्ट सूना ही रहता है। कुछ दिनों पहले तक तो यहां सभी यात्री प्लेन आना बंद हो गए थे। हाल ही में सूरत, पुणे और नागपुर की सेवाएं शुरू हुई है। लेकिन यह सेवाएं भी प्रतिदिन नहीं है। ऐसा नहीं कि किशनगढ़ एयरपोर्ट पर यात्रियों की कमी हो। पूर्व में जब दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद आदि की हवाई सेवाएं शुरू थी। तब प्लेन फुल रहते थे।

लेकिन सरकार की उड़ान स्कीम बंद होने के बाद लालची विमान कंपनियों ने किशनगढ़ से उड़ानों को बंद कर दिया था। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर बोइंग विमान उतरने तक की सुविधा है। लेकिन कंपनियों के लालची पान के कारण किशनगढ़ एयरपोर्ट से नियमित उड़ाने नहीं हो पा रही हैं।

लेकिन इन दोनों चुनावी माहौल की वजह से किशनगढ़ का एयरपोर्ट खास हो गया है। जो नेता चुनाव में इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनका दायित्व है कि वह यहां से यात्री विमान को शुरू करने में भूमिका निभाएं। अजमेर के निकट और राजगढ़ स्थित मसाणिया भैरव धाम पर 19 नवंबर को साप्ताहिक मेले  के अवसर पर श्रद्धालुओं ने विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए शपथ ली।

इस अवसर पर जूटे हजारों श्रद्धालुओ को संबोधित करते हुए धाम के उपासक चंपालाल महाराज ने कहा, कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरुरी है। जिस प्रकार हम धार्मिक उत्सव मनाते हैं। इसी प्रकार मतदान का दिन लोकतंत्र का पर्व होता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि वह 25 नवंबर को मतदान अवश्य करें। इस पर श्रद्धालुओं ने भी हाथ ऊंचे कर मतदान करने की शपथ ली।

यह भी पढ़ें : उपजिलाधिकारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण,अव्यवस्था देखकर अध्यक्ष को दिया सफाई का निर्देश