चोरी के माल सहित 03 शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार, क़ब्ज़े से चोरी किए गए 84 पैकेट बीड़ी के बरामद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक रामपुर मनिहारान को आदेश निर्देश दिए गए थे। आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना रामपुर मनिहारान पुलिस टीम द्वारा मुक़दमा उपरोक्त में चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर अभियुक्तों गिरफ़्तार किया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )।

खान आलमपुर निवासी व्यक्ति ने थाने में लिखित तहरीर देकर कुछ व्यक्तियों पर उसकी दुकान में तीन कार्टून बीड़ी के मंडल चोरी कर ले जाने की सूचना दी थी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक रामपुर मनिहारान को आदेश निर्देश दिए गए थे।

आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना रामपुर मनिहारान पुलिस टीम द्वारा मुक़दमा उपरोक्त में चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर अभियुक्तगणों को गिरफ़्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें – अवैध शराब बनाने वाले फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ़्तार, भारी मात्रा में असलाह बरामद।भारी मात्रा में असला बरामद

1. राकिब पुत्र इसरार निवासी ग्राम चेहडी थाना रामपुर मनिहारान हाल पता नया बांस कॉलोनी मानक मऊ थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर।

2. साकिब उर्फ मन्नु पुत्र जमशेद निवासी मानक मऊ बड़े मदरसे के पास चौकी के पीछे रूपड़ी रोड थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर।

3. शौकीन पुत्र गुलज़ार निवासी मोहल्ला संगमा मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर को शेरपुर गुर्जर अंडर पास अंबाला देहरादून हाईवे के नीचे से गिरफ़्तार किया गया है।

अभियुक्तगणों के क़ब्ज़े से निशान देही पर चोरी किए गए 03 कार्टून ( 84 पैकेट ) बड़ी बीड़ी के बंडल बरामद किए गए।

गिरफ़्तारी और बरामदगी के आधार पर मुक़दमा उपरोक्त में धारा 317( 2 ) बीएनएस की वृद्धि की गई है। गिरफ़्तार अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ में उन्होंने बताया है कि हम तीनों दोस्त हैं। और नशा करते हैं, पैसे नहीं थे तो इसलिए हम तीनों ने मिलकर यह बीड़ी के बंडल के कार्टून मल्हीपुर में अड्डे पर एक परचून की दुकान में चोरी किए थे।

बरामदगी का विवरण……

03 कार्टून ( 84 पैकेट ) बीड़ी के बंडल।

गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम……….

  1. प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर।
  2. उ0नि0 सुभाष चंद्र थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर।
  3. उ0नि0 मायाराम थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर।
  4. है0का0 968 अरविंद धामा थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर।
  5. का0 1617 योगेश कुमार थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर।

यह भी पढ़ें – छुटमलपुर- खाद्य विभाग एवं फूड सेफ्टी विभाग की टीम की छापेमारी।