चिलकाना के नलहेड़ा दुमझेड़ी मार्ग पर गड्ढे में गिरने से दो युवकों की मौत, समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज जिलाधिकारी से मिला।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है की घटना की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही कराई जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में सपा के वरिष्ठ नेता कार्तिक राणा, महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा। दुखद घटना के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं ठेकेदार पर कार्यवाही के लिए प्रतिनिधिमंडल में जिलाधिकारी को अवगत कराया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )।
चिलकाना के नलहेड़ा दुमझेड़ी मार्ग पर गड्ढे में गिरने से दो युवकों की मौत के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज जिला अधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने घटना की जांच कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा मृतक आश्रितों को उचित मुआवज़ा देने की मांग की गई है।
सपा का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचा और जिलाधिकारी मनीष बंसल से उनके कार्यालय में भेंट की।
प्रतिनिधि मंडल ने चिलकाना के नलहेड़ा दुमझेड़ी मार्ग में सड़क पर बने गड्ढे के कारण दो युवकों के दर्दनाक मौत हो गई थी। दुखद घटना के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं ठेकेदार पर कार्यवाही के लिए प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि घटना के दोषी अधिकारी और ठेकेदार के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएं। ताकि भविष्य में किसी को भी अपनी जान गंवानी न पड़े। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही कराई जाएंगी।
प्रतिनिधिमंडल में सपा के वरिष्ठ नेता कार्तिक राणा, महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा, महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी, सपा के वरिष्ठ नेता अब्दुल गफूर, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी, सपा के विशेष आमंत्रित सदस्य चौधरी सलीम अख्तर, जिला उपाध्यक्ष मोहसिन मलिक, नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुस्तकीम राणा, मोहम्मद उमर, जिंदासन, महताब अली, कैफ कुरैशी, विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी, जुमला सिंह, नदीम कुरैशी, अमीर अहमद सभी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें – बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहा था युवक, जश्न की थी तैयारी, पुलिस के नाम पूछा और ले गए थाने गाज़ियाबाद।