मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीडा के कालेसर जीरो प्वाइंट पर किया 20 परियोजनाओं का शुभारंभ 

20 परियोजनाओं में 1040 करोड़ रुपये की लागत का होगा निवेश

दिनेश चंद्र मिश्र,मंडल प्रभारी :गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को गोरखपुर पहुंच कर  गीडा के कालेसर जीरो प्वाइंट पर  1040 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं का शुभारंभ  किया। उन्होंने  गीडा में तैयार एसडी इंटरनेशनल का भूमि पूजन किया। इसके खुलने से साढे सात सौ लोगों को एक छत के नीचे रोजगार मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें :ज्ञानवापी के लॉर्ड विश्वेश्वर 1991 मामले में 28 फरवरी को होगा कोर्ट का आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रोडेक्ट कितनी भी अच्छा है, अगर बाहरी आवरण ठीक नहीं है तो बहुत संघर्ष करना पड़ जाता है। एक बार फिर मजाकिए लहजे में सांसद रवि किशन को लेकर जनता से संवाद किया। पूछा, रवि किशन की फिल्मों को कितनों ने देखा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  120 एकड़ में आवासीय परियोजना भी लांच किया। आवासीय योजना में छोटे, मध्यम और बड़े आकार के भूखंड होंगे। कालेसर में व्यावसायिक एवं आवासीय परियोजना कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहतर है। इसकी कनेक्टिविटी एनएच-28, लखनऊ-मुजफ्फरपुर फोरलेन राजमार्ग एवं सोनौली राजमार्ग से है। कालेसर में ही एक अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनाने की भी योजना है।

एसडी इंटरनेशनल की करीब 300 करोड़ रुपये के निवेश वाली यूनिट (प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट एवं फूड पैकेजिंग कंटेनर यूनिट) का शिलान्यास और गीडा की 90 करोड़ रुपये की लागत वाली 18 अन्य  विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया।

यह भी पढ़ें :ज्ञानवापी के लॉर्ड विश्वेश्वर 1991 मामले में 28 फरवरी को होगा कोर्ट का आदेश