अमित कुमार : भागलपुर, बरारी रोड: बिहार। शिक्षा के क्षेत्र में एक नई रोशनी जगाने और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भागलपुर के बरारी सीढ़ी में न्यू सनशाइन स्कूल और माय छोटा स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा और संस्कार का सुंदर संगम देखने को मिला, जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
समारोह की शुरुआत एमएलसी एनके यादव, स्कूल के प्रिंसिपल नीतीश कुमार, चंदन कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। सभी अतिथियों का अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
बच्चों ने दी जागरूकता से भरी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर वसुंधरा लाल (पूर्व उपमेयर), डॉक्टर प्रीति शेखर, आकाशवाणी उद्घोषक विजय घोष सहित कई शिक्षाविद, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।
शिक्षा और संस्कार की नई पहचान
इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि उनके अंदर शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी का बीज भी बोया। न्यू सनशाइन स्कूल और माय छोटा स्कूल का यह प्रयास शिक्षा जगत में एक नई मिसाल कायम कर रहा है।