बलरामपुर में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जेल रवाना

दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफभ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत

बलरामपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त कदम उठाते हुए, पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है। यह मामला जिले के जरवा कोतवाली क्षेत्र का है, जो भारत और नेपाल सीमा के पास स्थित है। दोनों पुलिसकर्मियों पर सीमा क्षेत्र में घूमने गए तीन युवकों से ऑनलाइन घूस लेने का आरोप है।

यह भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर जिले के शिक्षकों का हुआ सम्मान
आपको बताते चलें कि बलरामपुर जिले की कोतवाली जरवा भारत नेपाल सीमा के निकट स्थित है। इसी कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली जरवा अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित पर्यटन स्थल कोयलाबासा है। तीन युवक बीते दिनों भारत नेपाल सीमा पर स्थित कोयलाबासा घूमने गए थे। दो सिपाहियों पर नेपाल सीमा पर घूमने गए इन तीन युवकों से अवैध धन वसूली का आरोप लगा है।

घूमने गए तीनों युवकों में शामिल ललिया थाना अंतर्गत कोडरी गांव के रहने वाले हकीम खान ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि वह सभी नेपाल घूमने गए थे लेकिन एसएसबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए नेपाल सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया। इस पर सभी बिना नेपाल सीमा क्षेत्र में गए वापस घर लौट रहे थे।

तभी रास्ते में पड़ने वाले जंगल में जरवा कोतवाली के कांस्टेबल राजू यादव और ध्रुवचंद ने रोक लिया। अकारण कोतवाली लाकर कई घंटे बैठाए रखे। इसके बाद पहले 24000 और फिर ₹4000 ऑनलाइन घूस लेने के बाद छोड़ा।एसपी ने पूरे मामले की जांच करवाई तो मामला सही पाया गया।

गौरतलब हो कि जरवा कोतवाली क्षेत्र का कोयलावाससा नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र का है, एसपी के आदेश पर दोनों कांस्टेबल के खिलाफ मामला जरवा कोतवाली में दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि मामले की जांच में सत्यता उजागर होने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर जिले के शिक्षकों का हुआ सम्मान