कार से 80 किलो चांदी, 14 लाख नगदी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।

देवगढ़ थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों के संचालन को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार जयपुर (राजस्थान)। राजस्थान में त्यौहार के सीजन में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में प्रतापगढ़ पुलिस ने तीन दिनों में नगदी और चांदी जप्त करने की दूसरी बड़े कार्यवाही करते हुए कर में ले जाए जा रही 80 किलो चांदी और 14 लाख रुपए की नगदी जप्त की है। इस मामले में पुलिस ने कर को जब तक करते हुए उसमें सवार दो आरोपियों को डिटेन किया है।

यह भी पढ़ें – 5 दिन बाद भी नहीं चला पता गायब लकड़ी का, पीड़ित परिवार ने आरोपी के घर में घुसकर बोला धावा।

कार को रोक कर ली तलाशी-

देवगढ़ थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि एसपी विनोद कुमार बंसल के निर्देशन हमें जिले में अवैध गतिविधियों के संचालन को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुंगा तालाब चौकी के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान प्रतापगढ़ की ओर से एक मारुति कार आई हुई दिखाई दी। जिसको रोककर तलाशी ली गई है।

14 लाख रुपए नगदी के साथ भारी मात्रा में जेवर बरामद –

चौहान ने बताया कि तलाशी में चार बाग में चांदी के जेवरात भरे हुए थे, 14 लख रुपए की नगदी थी। इस विषय में‌ पूछे जाने पर कर में सवार व्यक्ति कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए।

यह भी पढ़ें – मम्मी उसे भाई मानती थी, उसने टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

चांदी के जेवरात का वजन किया गया तो वह 79 किलो 860 ग्राम निकला, पुलिस ने जेवरात और नगदी जब तक करते हुए कर सवार चित्तौड़गढ़ के मंडफिया निवासी पुष्कर सिंह राजपूत और उदयपुर के गिरवा निवासी महेंद्र सिंह सोलंकी को डिटेन किया है। फिलहाल जेवरात और नगदी के विषय में दोनों से पूछताछ की जा रही है।ग़ौरतलब है कि 2 दिन पहले प्रतापगढ़ में पुलिस ने इसी तरह नाकाबंदी के दौरान एक करोड रुपए की नगदी और 5 किलो चांदी बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।