कार नहीं मिली तो नहीं लाएं बारात, शादी के दिन ही नगदी और कार की मांग।
पांडोली रोड निवासी उस्मान पुत्र यासीन ने पुलिस को बताया है कि उसने अपनी बहन का रिश्ता सहारनपुर थाना सदर बाज़ार के काशीराम कॉलोनी निवासी एक युवक से तय किया था तथा 16 फरवरी को बारात आनी थी। शादी से 15 दिन पहले दूल्हा पक्ष क़रीब 10 लाख रुपए का सामान अपने घर ले गए थे।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार नागल जिला सहारनपुर।
शादी के दिन ही नगदी और कार की मांग करते हुए रविवार को दूल्हे ने बारात लाने से मना कर दिया। लड़की पक्ष की सभी तैयारियां धरी रह गई है।
लड़की की भाई ने दूल्हा और उसके पिता पर नगदी और कार मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
पांडोली रोड निवासी उस्मान पुत्र यासीन ने पुलिस को बताया है कि उसने अपनी बहन का रिश्ता सहारनपुर थाना सदर बाजार के काशीराम कॉलोनी निवासी एक युवक से तय किया था।
16 फरवरी को बारात आनी थी। शादी से 15 दिन पहले ही दूल्हा क़रीब 10 लाख रुपए का सामान अपने घर ले गए थे।
दोपहर करीब 2:00 बजे तक जब अंबाला रोड स्थित सिटी पैलेस में बारात नहीं पहुंची, तो दूल्हे के पिता से बात की गई, तो आरोप है कि दूल्हे और उसके पिता ने शादी में 10 लाख रुपए की नगदी और एक ब्रेजा कार की मांग की थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।