बुर्का पहन कर दो लड़कों ने सरस्वती पूजा में किया डांस, पुलिस ने दबोचा।

हिरासत में दोनों आरोपी युवक, डीएसपी मुख्यालय रमेश प्रसाद सिंह ने बताया है कि स्थानीय लोगों और सरस्वती पूजा के लाइसेंस धारक से पूछताछ करने पर पता चला है कि बीती रात सरस्वती पूजा के अवसर पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के दौरान गाने की धुन पर दो युवकों ने बुर्का पहनकर डांस किया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला सत्य पाया गया। इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार बेगूसराय (बिहार )।

बिहार के बेगूसराय में सरस्वती पूजा के दौरान बुर्का पहन कर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवक भोजपुरी गाने की धुन पर बुर्का पहनकर डांस करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। 

इस मामले में बेगूसराय पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों युवक के ख़िलाफ़ कार्यवाही शुरू कर दी है। दोनों को हिरासत में लिया गया है।

सरस्वती पूजा के दौरान किया बुर्का डांस……

मामला जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र के धोबी टोला के वार्ड नंबर 20 का है। जहां सरस्वती पूजा के अवसर पर रात में दो युवकों ने बुर्का पहनकर डांस किया। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि सरस्वती पूजा पंडाल में कुछ युवकों ने बुर्का पहनकर डांस किया है।

डीएसपी मुख्यालय रमेश प्रसाद सिंह ने बताया है कि स्थानीय लोगों और सरस्वती पूजा के लाइसेंस धारक से पूछताछ करने में पता चला है कि बीतीं रात सरस्वती पूजा के अवसर पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के दौरान गाने की धुन पर दो युवकों ने बुर्का पहनकर डांस किया था।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला सत्य पाया गया। इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।

सरस्वती पूजा के पंडाल में दो लड़कों द्वारा बुर्का पहनकर डांस किया गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला सत्य पाया गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों लड़कों को डिटेल किया है। उनको बाउंड डाउन कराया है। उनसे अग्रतर पूछताछ की जा रही है- रमेश प्रसाद सिंह, डीएसपी मुख्यालय, बेगूसराय बिहार।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस ने कहा- अमेरिका से हथकड़ियां लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें।