बहराइच में दबंगो का उत्पात, रंजिश में फायरिंग कर गार्ड पुत्र को गोली मारी फिर अगवा कर शहर के बाहर छोड़ा
एएसपी सिटी ने घटनास्थल का किया मुआयना सीसीटीवी में कैद है वारदात की तस्वीर
बहराइच। दरगाह थाने से 100 मीटर की दूरी पर दबंगों ने उत्पात मचाते हुए जमकर फायरिंग की, दरगाह के गार्ड पुत्र को गोली मारने के बाद उसकी पिटाई कर अगवा कर लिया, फिर युवक को पीटते हुए शहर के बाहर ले जाकर छोड़ा। घायल युवक को जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। एएसपी सिटी ने घटनास्थल का मुआयना कर उत्पातियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : 25 हजार का ईनामी बदमाश पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार
शहर के कोतवाली नगर अंतर्गत मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी मोहम्मद लईक के परिवार का कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। लईक दरगाह में गार्ड की ड्यूटी करते हैं। मो. लईक ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार रात को वह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले। मोहम्मद लईक ने पुत्र कादिर को दरगाह तक छोड़ने के लिए कहा। इस पर कादिर पिता को दरगाह छोड़ने चला गया।
पिता को दरगाह छोड़ने के बाद कादिर जब बाइक से वापस घर लौट रहा था। तभी दरगाह थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित बड़ी तकिया के पास तीन बाइक पर सवार सात लोगों ने कादिर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में कादिर ने भागने की कोशिश की लेकिन गोली उसके कमर के निचले हिस्से में लगी है।
कादिर के बाइक से गिरते ही हमलावर उसे पास की गली में घसीट ले गए और जमकर पीटा। फिर हमालावर युवक कादिर का अपहरण कर ले गए। सभी रास्ते भर उसे पीटते रहे। दबंगों ने अगवा कादिर को शहर से चार किलोमीटर दूर दोनक्का के पास ले जाकर सड़क किनारे धकेल दिया और फरार हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कादिर को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। इलाज के दौरान कादिर की हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया है।
शहर में फायरिंग और उत्पात की जानकारी मिलने पर एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, एसओजी प्रभारी राजकुमार पांडेय, दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा ने घटना स्थल का मुआयना किया। घटना स्थल से बाइक और फायरिंग में प्रयुक्त कारतूस के खोखे बरामद हुए है। जिसे पुलिस ने कब्जा में ले लिया है। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।
ढाई माह से चल रहा है विवाद
पुत्र पर हमले की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे बदहवास पिता मोहम्मद लईक ने बताया कि ढाई माह सत्ती कुंआ और वशीरगंज मोहल्ला के निवासी कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। उन लोगों ने पहले भी बेटे को मारा पीटा था। लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। आरोपी फरार है उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें : 25 हजार का ईनामी बदमाश पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार