कांवड़ियों से भारी बुलेरो अनियंत्रित होकर पलटी, सात घायल
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की मदद से सभी कांवड़ियों को निकाल कर अस्पताल पहुंचकर भर्ती कराया है।
फर्रुखाबाद। राजेपुर थाना क्षेत्र में कांवड़ियों से भरी एक बुलेरो के अचानक अनियंत्रित होकर सड़क समीपवर्ती पानी भरे खड्ड में पलटने से उस पर सवार सात कांवड़िया घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की मदद से सभी कांवड़ियों को निकाल कर अस्पताल पहुंचकर भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें : देश, संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा हेतु आगे आएं युवा
राजेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिवाकर प्रसाद सरोज ने बताया कि जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुआंखेड़ा मदनपुर निवासी कांवरिया वीरबहादुर उम्र करीब 28 वर्ष, आदिराम उम्र करीब 30 वर्ष, रिंकू उम्र करीब 28 वर्ष, अमित उम्र करीब 15 वर्ष, शेखर उम्र करीब 24 वर्ष, मुकेश उम्र करीब 30 वर्ष तथा सूरज चंद्रा उम्र करीब 29 वर्ष, अपनी-अपनी कांवरों से गंगाजल लेकर, शाहजहांपुर जिले के पटना कलान शिव मंदिर में गए थै।
शनिवार को जलाभिषेक करके सभी काँवरिए घर वापस लौट रहे थे। वापस लौटते समय अपराहन करीब 3ः30 बजे, बदायूं-फर्रुखाबाद मार्ग पर राजेपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव के समीप से तेज रफ्तार से जा रही कांवड़ियों से भरी बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क समीपवर्ती पानी से भरे खड्ड में पलट गई।
इस पर आसपास के लोग दौड़े पुलिस को भी सूचना दी गई। घटनास्थल पर कांवड़ियों की मची चीख-पुकार के बाद सभी मामूली रूप से घायल कांवड़ियों को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। बताया गया कि सभी कांवड़ियों में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और प्राथमिक उपचार के बाद सभी अपने घरों को चले गए।
यह भी पढ़ें : देश, संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा हेतु आगे आएं युवा