बुलंदशहर: बोर्ड परीक्षा केंद्र के बाहर महिला की हत्या, प्रेमी घायल… देखें Video
पति ने बरसाई गोलियां, परीक्षा केंद्र के बाहर मची भगदड़
रिपोर्ट : हिमांशु शर्मा : बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई, जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर गोलियां चला दीं। घटना सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, खिजरपुर के बाहर घटी, जहां महिला अपने बेटे को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा दिलाने आई थी। गोलीबारी से परीक्षा केंद्र के बाहर अफरातफरी और दहशत फैल गई।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के आगमन पर अंग क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन
प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह
मृतक महिला की पहचान सावित्री के रूप में हुई है, जो पिछले एक साल से अपने पति नरेश को छोड़कर गांव के ही सरजीत के साथ नोएडा में रह रही थी। बताया जा रहा है कि सावित्री और सरजीत के बीच प्रेम संबंध थे, जिसके चलते वह अपने पति से अलग हो गई थी।
सोमवार को वह अपने बेटे को परीक्षा दिलाने आई थी, तभी उसका पति नरेश अपने भाई के साथ वहां पहुंचा और गुस्से में आकर सावित्री और सरजीत पर गोलियां बरसा दीं।
गोली लगने से पत्नी की मौत, प्रेमी गंभीर रूप से घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नरेश ने सावित्री के सिर पर गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी गोली सरजीत की कमर और कंधे के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परीक्षा केंद्र के बाहर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने सावित्री को मृत घोषित कर दिया, जबकि सरजीत को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।
आरोपी फरार, पुलिस कर रही जांच… देखें Video👇
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी नरेश फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के आगमन पर अंग क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन