बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी को कहा धन्यवाद
बॉलीवुड सितारों का कुंभ में संगम, श्रद्धा और आध्यात्म का अनूठा नज़ारा
रिपोर्ट : विजय कुमार पटेल /राजीव कृष्ण श्रीवास्तव : महाकुंभ नगर। महाकुंभ 2025 में श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। इस बार का आयोजन न सिर्फ भव्यता की मिसाल बना, बल्कि इसमें बॉलीवुड सितारों और उद्योगपतियों की मौजूदगी ने इसे और खास बना दिया। प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार ने संगम में पुण्य स्नान कर अपनी आस्था प्रकट की और इस अद्भुत आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें : बहराइच के 6.18 लाख किसानों को मिली सम्मान निधि की 19वीं किस्त
अक्षय कुमार ने की व्यवस्थाओं की तारीफ
संगम में स्नान के बाद अक्षय कुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह अनुभव अविस्मरणीय है। इस बार की व्यवस्था 2019 की तुलना में कहीं अधिक सुव्यवस्थित है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को और यहां तैनात पुलिसकर्मियों व सफाई कर्मचारियों को दिल से धन्यवाद देता हूं। उनकी मेहनत से ही यह आयोजन इतना सफल हो पाया है।”
उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ का महत्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक भी है। “यहां अंबानी और अदानी समेत कई बड़े उद्योगपति, बॉलीवुड सितारे और नामी हस्तियां आ रही हैं। यह भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का सजीव उदाहरण है।”
कटरीना कैफ और सोनाली बेंद्रे ने भी महाकुंभ में दी श्रद्धा की प्रस्तुति
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कटरीना कैफ भी इस आध्यात्मिक यात्रा में शामिल हुईं। उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचकर सनातन संस्कृति के इस महापर्व का दिव्य अनुभव किया। कटरीना ने कहा, “सनातन परंपरा की गहराई को महसूस करने का यह अवसर मेरे लिए बहुत खास है। यहां आकर एक अलग ही सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।”
वहीं, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने भी अपने परिवार संग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और इस आध्यात्मिक अवसर का लाभ उठाया। उन्होंने इस आयोजन को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताते हुए कहा कि इसे हर किसी को कम से कम एक बार अनुभव करना चाहिए।
महाकुंभ 2025 – आध्यात्म और भव्यता का संगम
महाकुंभ 2025 हर दृष्टिकोण से ऐतिहासिक बन रहा है। जहां एक ओर लाखों श्रद्धालु संगम में पुण्य लाभ ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड, उद्योग और राजनीति जगत की बड़ी हस्तियां इस आयोजन को और विशेष बना रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महाकुंभ को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए जो प्रयास किए हैं, वे सराहनीय हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच के 6.18 लाख किसानों को मिली सम्मान निधि की 19वीं किस्त