बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को कोर्ट से मिली राहत, घोटाले के मामले में हुए बरी।

आज केस की तारीख थी, और सोनू सूद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश हुए और अपनी गवाही दी। सनी के बाद उन्हें इस केस से बरी कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले मैं किसी भी वकील ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। क्योंकि मामला हाई प्रोफाइल का था। इसीलिए वकीलों ने सिर्फ इतनी जानकारी सांझा की सोनू सूद का नाम इस केस हटा दिया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार लुधियाना (पंजाब )।

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को “केक कॉइन एप” मामले में लुधियाना जिला कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के बाद उन्हें बरी कर दिया है।

अभिनेता सनी के लिए सोमवार को वीडियो कॉल के जरिए लुधियाना कोर्ट में पेश हुए।

इससे पहले लुधियाना की जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास रमनप्रीत कौर की कोर्ट ने 29 जनवरी को सोनू सूद के ख़िलाफ़ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

यह भी पढ़ें – महिला को बातों में उलझाकर लाखों के गहने, मोबाइल और सामान लेकर फरार हुए ठग, पुलिस कर रही है छानबीन।

कोर्ट ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन के शो को अभिनेता सोनू सूद को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था।

आज केस की तारीख थी, और सोनू सूद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश हुए, और अपनी गवाही दी। सुनवाई के बाद उन्हें इस केस से बरी कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले में किसी भी वकील ने कुछ भी कहने से मना कर दिया क्योंकि मामला हाई प्रोफाइल का था। इसलिए वकीलों ने सिर्फ इतनी जानकारी सांझा की है कि सोनू सूद का नाम इस केस हटा दिया गया है।

इससे पहले सोनू सूद को समन भी जारी किया गया था। इसके बारे में उन्होंने अपनी एक्स अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की थी कि बहन तो इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर है और ना ही उनका इस कंपनी को लेन-देन हैं। उन्होंने कहा था कि उनका नाम जानबूझकर मीडिया में उछाला जा रहा है।

पूरा मामला “रकीजा कॉइन कंपनी” से जुड़ा बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने एक्टर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। मामले में पुलिस ने कई बार सोनू सूद को गवाह के तौर पर पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसलिए गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया।

यह भी पढ़ें – मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में कुशीनगर के लाल विकास मिश्र चयनित, परिवार में जश्न