नाले में मिला वाटरपार्क कर्मचारी का शव, हत्या की आशंका
पुलिस ने शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के घर वाले जता रहे हत्या की आशंका
अहमद हुसैन, क्राइम रिपोर्टर यूपी -बिहार :tv9भारत समाचार :सुकरौली/कुशीनगर। वाटरपार्क में काम करने वाले वर्कर का शव शुक्रवार को जोल्हिनिया खोट्ठा मार्ग पर नाले में मिला। युवक औंधे मुंह नाले में गिरा था और पास में उसकी बाइक गिरी पड़ी थी। उसके सिर पर चोट के निशान थे। जेब से मिले मोबाइल फोन की मदद से पुलिस ने शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के घर वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें :पुलिस ने चेकिंग के दौरान फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार
घर वालों का कहना है कि रात से ही युवक वाटर पार्क से लापता था और जिम्मेदारों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पीठ पर भी चोट है। पुलिस के अनुसार घर वालों के लगाए गए आरोप के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
मऊ जिले के सराय थाना क्षेत्र के रणधीरपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अभिषेक मौर्या हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली नगर पंचायत में संचालित वाटरपार्क में काम करते थे। बृहस्पतिवार की शाम वह उन्होंने घर वालाें से बात की थी और सबकुछ ठीक बताया था। शुक्रवार को सुबह जोल्हिनिया के पास नाले में औंधे मुंह उसका शव और सड़क किनारे गिरी बाइक देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक के शरीर का सिर्फ अगला हिस्सा करीब दो फीट पानी में था। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगोंं की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
जेब से मिले मोबाइल फोन की मदद से पुलिस ने इसकी पहचान की और वाटरपार्क के अन्य वर्करों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे वर्करों ने शव की पहचान की। पुलिस की मानें तो शाम को ही युवक वाटरपार्क से लापता था। लेकिन, इसकी किसी ने सूचना पुलिस को नहीं दी थी। मामला संदिग्ध लग रहा है।
वहीं, युवक के घर वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है। बताया जाता है कि अभिषेक दो साल से वाटरपार्क में काम करता था। उसका शव मिलने के बाद आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। ज्यादा दिन से यहां रहने की वजह से युवक का आसपास के लोगों के यहां आना-जाना भी था। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला संदिग्ध लग रहा है।
यह भी पढ़ें :पुलिस ने चेकिंग के दौरान फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार