भाजपा कार्यकर्ता पूर्व विधायक डॉ पी के राय ने लोकसभा चुनाव से कसा किनारा
अपने समर्थकों को हर संभव मदद करने का आश्वसन दिया,भाजपा के साधारण कार्यकर्ता के रूप में निभाएंगे भूमिका। नंदकिशोर मिश्रा के मौन धारण करने का भी हुई चर्चा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मन में मायूसी
कृष्णा यादव, जिला संवाददाता : तमकुही राज /कुशीनगर।भूमिहार भाजपा का वोटर है और पहले भी था गाजीपुर लोकसभा सीट से एक राय साहब को टिकट दिया गया है जो बहुत ही टफ सीट है और दूसरी सीट हम उम्मीद करते थे कि देवरिया में किसी भूमिहार बिरादरी को मिलेगा। मैं हर चुनाव में जहां भी रहा हूं पूरी ईमानदारी के साथ रहा हूं।
यह भी पढ़ें :सिविल डिफेन्स ने अग्नि सुरक्षा व बचाव का किया प्रदर्शन,पहले मतदान फिर जल पान की ली शपथ
वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव मेरा नाम फाइनल लिस्ट में था और वरियता क्रम में था लेकिन मेरा टिकट काट दिया गया। इस बार 2024 में काफी उम्मीद थी कि मुझे टिकट मिलेगा। लेकिन पार्टी ने टिकट न देकर के किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी भी नहीं दी है इसलिए मैं पार्टी के सारे दायित्व का निर्वहन नहीं कर सकता हूं मेरी योग्यता और मेरी क्षमता दोनों मेरा बायोडाटा है।
फाजिलनगर,तमकुही राज दोनों विधानसभा क्षेत्र मेरा है। दोनों जगह के लोग एक तरफ मुझे वोट देने का कार्य करते हैं और आश्वासन भी थे कि पार्टी टिकट देवरिया से मिलेगा टिकट नहीं। मिलने के कारण हमारे सभी शुभचिंतक इस बात से काफी दुखी है मेरे सामने यह तो बहुत बड़ी चुनौती है कि मैं 7 साल तक भारतीय जनता पार्टी को अपना समय दिया है लेकिन किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी या कोई कार्य हमें नहीं सोपा गया है। इसलिए मुझे गौरी श्री राम में अपने समर्थकों को बुलाना पड़ा है कि मेरे जैसे व्यक्ति की भारतीय जनता पार्टी को कोई जरूरत नहीं है।
इसलिए एक सामान्य मतदाता के रूप में रहूंगा सक्रिय राजनीति के रूप में मेरी भूमिका सीमित भाजपा ने कर दिया है। इसे सहर्ष स्वीकार करना पड़ेगा। इस चुनाव में किसी तरह की हमारी कोई भागीदारी सुनिश्चित नहीं है।
उक्त विचार तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र की गौरी श्रीराम में पूर्व विधायक भाजपा नेता डॉक्टर पी के राय ने अपने समर्थकों के बीच अपनी पीड़ा को व्यक्त किया तथा इस चुनाव में प्रचार व किसी प्रकार की कार्यों से दूर रहने का ऐलान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक के समर्थक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :सिविल डिफेन्स ने अग्नि सुरक्षा व बचाव का किया प्रदर्शन,पहले मतदान फिर जल पान की ली शपथ