भाजपा की जीत पर मायावती का रिएक्शन

चुनावी नतीजे विचित्र और रहस्यमयी, 10 दिसंबर को पार्टी नेताओं को लेकर करेंगीं मंथन।

मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम इन चीफ)TV9 भारत समाचार  लखनऊ (उत्तर प्रदेश)।  भाजपा की जीत पर मायावती का रिऐक्शन सामने आया है। जिस पर मायावती ने कहा है कि चुनावी नतीजे विचित्र और रहस्यमई आये है। जिसके चलते 10 दिसंबर को लखनऊ मे पार्टी नेताओं को लेकर मायावती मंथन करेंगी ।

यह भी पढ़ें : इटावा सफारी में वन्यजीवों की लगातार हो रही मौत पर भड़की समाजवादी पार्टी

आपकों बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने चार राज्यों के चुनावी नतीजों को विचित्र और रहस्यमय करार दिया है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चुनाव के परिणाम को हैरान करने वाला बताया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐक्स पर लिखा है।

कि देश के चार राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा आम चुनाव के आए परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एक तरफ होने से सभी लोगों का शंकित ,अचंभित व चिंतित होना स्वाभाविक है। क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना मुश्किल बहुत मुश्किल है।

अन्य पार्टी के नेताओं को विश्वास ही नहीं हो रहा है, कि भाजपा को इतने अधिक प्रतिशत बहुमत एक तरफ कैसे मिल सकता है। मायावती ने आगे लिखा है, कि पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग हुए कांटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प था। किंतु चुनाव परिणाम उसे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एक तरफ हो जाना यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है।

जिस पर गंभीर चिंतन मनन व उसका समाधान जरूरी है। लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर भूल चूक हुई  है। इस चुनाव का परिणाम चुनावी चर्चा का नया विषय बन गया है। इसी क्रम मे मायावती ने आगे कहा है, कि बहुजन समाजवादी पार्टी के सभी लोगों ने पूरे तन, मन, धन व दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ा था।

जिससे माहौल में नई जान आई थी, किंतु उन्हें ऐसे अजूबे परिणाम की बिल्कुल भी आशा कतई भी नहीं थी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि परम पूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना है।

इस चुनावी परिणाम के संदर्भ में जमीनी रिपोर्ट लेकर आगे लोकसभा चुनाव की नये सिरे से तैयारी पर विचार विमर्श के लिए पार्टी की ऑल इंडिया की बैठक आगामी 10 दिसंबर को लखनऊ में की जाएगी। चुनावी परिणाम से विचलित हुए बिना अंबेडकरवादी मूवमेंट आगे बढ़ने की हिम्मत कभी भी नहीं हारेगा।

यह भी पढ़ें : इटावा सफारी में वन्यजीवों की लगातार हो रही मौत पर भड़की समाजवादी पार्टी