बिना पंजाबी 10वीं पास नहीं मानेंगे, सीबीएसई ड्राफ्ट के बाद पंजाब सरकार का स्कूलों को सख़्त निर्देश।

पहले पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस पर आपत्ति जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो जारी किया था। अब सीबीएसई के इस कदम से नाराज पंजाब सरकारी नोटिफिकेशन जारी किया है और राज्य के स्कूलों को जरूरी आदेश दिया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार पंजाब। 

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 में क्षेत्रीय मुख्य भाषाओं में से पंजाबी (004 कोड) को हटाएं जाने पर बहस तेज हो गई है।

पहले पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस पर आपत्ति जताते हुए अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी किया था।

अब सीबीएसई के इस कदम से नाराज़ पंजाब सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है, और राज्य के स्कूलों को जरूरी आदेश दिया हैं।

पंजाब सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में लिखा है, “पंजाब में किसी भी बोर्ड से बिना पंजाबी मुख्य विषय के 10वीं पास नहीं समझा जाएंगा।

पंजाब में किसी भी बोर्ड से संबंधित स्कूल में पंजाबी को मुख्य विषय के रूप में पढ़ाया जाएंगा। जो स्कूल इन आदेशों को नहीं मानता उनके ख़िलाफ़ पंजाब, पंजाबी और अन्य भाषाएं सीखना अधिनियम, 2008 के तहत कार्यवाही की जाएंगी।

यह भी पढ़ें – तेजस्वी की लड़ाई भाजपा, जदयू या नए नेताओं से नहीं, बल्कि बिहार की बदहाली और बेरोजगारी से : प्रो. मनोज कुमार झा