भीम आर्मी और पुलिस के बीच झड़प, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भीम आर्मी के कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, घटना के बाद भी भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ता थाना टड़ियावां पहुंचे और हरिहरपुर चौकी के पुलिस कर्मी पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार हरदोई टड़ियावां (उत्तर प्रदेश)। हरदोई थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौकी के पुलिस कर्मियों पर रिश्वत का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं मैं जमकर हंगामा किया। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में भीम आर्मी के पदाधिकारी एक प्रमोटेड दरोगा पर 10,000 रुपए और सिपाही पर 3,000 रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगा रहे हैं। भीम आर्मी नेताओं को कहना है कि जब रिश्वत नहीं मिली तो पुलिस ने पीड़ित को ही थाने में बैठा लिया।
यह भी पढ़ें – छठ पूजा- रानी के पोखरा घाट पर स्थापित छठ पिंडी की हुई साफ सफाई एवं पेंटिंग, नगर पंचायत अध्यक्ष ने लिया जायजा
पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप……….
जानकारी के अनुसार, गांव बौठा की कांती देवी, पत्नी राजेश, ने टड़ियावां पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके खेत में गांव के कुछ लोगों ने जबरन पेड़ लगा दिए। कांती के देवर अखिलेश ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन शिकायतकर्ता का आरोप है कि बदले में दरोगा और सिपाही ने रिश्वत की मांग रखी।
थाने में हंगामा और कार्यवाही की मांग की गई……..
भीम आर्मी के कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। घटना के बाद भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ता थाना टड़ियावां पहुंचे और हरिहरपुर चौकी के पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान पुलिसकर्मियों मान – मनोव्वल करते भी नजर आए।
वायरल वीडियो और बढ़ते विरोध को देखते हुए एसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।