बिजनौर में युवक की गोली मारकर हत्या, देर रात दोस्तों संग टहल रहा था, कुछ दिन पहले जन्मदिन पार्टी में हुआ था विवाद।
पुराने विवाद को लेकर उसे वहां बुलाया गया और फिर गोली मार दी गई। घटना के बाद नीरज की मौत की ख़बर से परिवार में हड़कंप मच गया और सैकड़ो ग्रामीण चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंच गए। जहां हंगामा करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार बिजनौर (उत्तर प्रदेश )।
बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों की सूचना पर एसपी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव के 22 वर्षीय युवक नीरज के साथ हुई है। सोमवार की रात को सेंट मेरी पुलिया के पास गोली मार दी गई, इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। नीरज को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें – नगर में खुलेआम चल रहे हैं बेलगाम हुक्का बार, नवयुवकों की रगो में भरा जा रहा है ज़हर।
बताया जा रहा है कि नीरज का कुछ दिन पहले मोहल्ला बाड़वान के युवकों से जन्मदिन पार्टी को लेकर विवाद हुआ था, जो दोनों पक्षों के बीच बचाव के बाद निपट गया था। सोमवार को नीरज किसी काम से सेंट मेरी पुलिया के पास अपने दोस्तों के साथ जा रहा था। वहीं, पुराने विवाद को लेकर उसे वहां बुलाया गया और फिर गोली मार दी गई।
घटना के बाद नीरज की मौत की ख़बर से परिवार में हड़कंप मच गया और सैकड़ो ग्रामीण चिकित्सा के क्लीनिक पर पहुंच गए, जहां ग्रामीण काफ़ी हंगामा करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बारे में एसपी अभिषेक सिंह ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नीरज नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। परिजनों से जानकारी मिलने पर पता चला कि शाम को विवाद हुआ था। पूरी घटना की जांच की जा रही हैं।