बिजनौर में वंदे भारत पर पत्थर मारने वाला किशोर गिरफ़्तार, अंकल माफ़ कर दो गलती हो गई, कहता है आरोपी।
वंदे भारत ट्रेन को लखनऊ से लेकर आ रहे टीटी प्रेम शंकर सरोज ने वंदे भारत की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सहित नजीबाबाद आरपीएफ को घटना की सूचना दी गई। वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर पत्थर मारने वाले को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार बिजनौर (उत्तर प्रदेश ).
जिला बिजनौर वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर पत्थर मारने वाले को आरोपी की पहचान के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
नजीबाबाद से 28 दिसंबर को देहरादून के लिए रवाना होने के बाद नजीबाबाद से फज़लपुर के बीच ट्रेन पर शरारती तत्व ने पत्थर मारा था।
पत्थर लगने से ट्रेन के c-1 कोच के 23,24 सीट का शीशा चटक गया था।
वंदे भारत ट्रेन को लखनऊ से लेकर आ रहे टीटी प्रेमशंकर सरोज ने वंदे भारत की सीसीटीवी फुटेज सहित नजीबाबाद आरपीएफ को घटना की सूचना दी।
वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर पत्थर मारने वाले को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें – भिखारी को दिल दे बैठी 6 बच्चों की मां, घर परिवार छोड़कर हुई फरार, पति ने दर्ज़ कराई FIR.