बिजनौर में फूड इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप, व्यापारियों ने किया हंगामा

एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गई मांग।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार  बिजनौर (उत्तर प्रदेश)।  बिजनौर शहर के बाजार में देर रात उस वक्त हंगामा हो गया जब एक फूड इंस्पेक्टर पर बेवजह परेशान कर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने न सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि फूड इंस्पेक्टर को पड़कर कलेक्ट्रेट ले गए। व्यापारियों ने एक ज्ञापन एसडीएम को देखकर फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें : केंद्र के मोदी सरकार द्वारा 2024का संकल्प पत्र पर की गयी प्रेस वार्ता

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर देर शाम उस वक्त हंगामा हो गया, जब बाजार स्थित अग्रवाल सेल्स कॉरपोरेशन पर बिजनौर शहर के फूड इंस्पेक्टर रामवीर सिंह जांच के लिए पहुंच गए।

व्यापारी का आरोप है कि देर शाम को 7:30 बजे फूड इंस्पेक्टर का जांच करने का कोई औचित्य नहीं है। जो उन्होंने फूड लाइसेंस दिया है। वह भी विभाग द्वारा जारी किया गया है। उसमें कमी निकाल कर रामवीर सिंह उनसे रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर अग्रवाल इंटरप्राइजेज के मालिक साहिल अग्रवाल ने अन्य व्यापारियों को सूचना दी। सूचना पर अन्य व्यापारी इकट्ठा हो गए और फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे।

व्यापारी हंगामा करते हुए फूड इंस्पेक्टर रामवीर सिंह को कलेक्ट्रेट ले गए और यहां पर एटीएम सदर से शिकायत की। पीडित व्यापारी ने एक प्रार्थना पत्र एसडीएम मनोज कुमार को देकर फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें : केंद्र के मोदी सरकार द्वारा 2024का संकल्प पत्र पर की गयी प्रेस वार्ता