बिजनौर के बदमाशों ने सुनील पाल को किया था किडनैप, मेरठ पुलिस ने 100 सीसीटीवी खंगाले, रात भर की छापेमारी।
जांच में पता चला है कि आरोपियों ने 19 दिन पहले ही इवेंट के नाम पर कॉमेडियन मुस्ताक खान को भी अगवा कर बदमाशों ने फिरौती ली थी। पुलिस ने दिल्ली से सुनील पाल को लाने वाले टैक्सी चालक को भी विरासत में लिया है। आरोपियों की पहचान बिजनौर निवासी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल के रूप में हुई है। कहीं युवकों को पुलिस मेरठ लेकर आई है। हालांकि, पुलिस अधिकारी यह नहीं बता रहे हैं कि अर्जुन और लवी को पकड़ा है या नहीं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार बिजनौर (उत्तर प्रदेश )।
कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण करने वाले बदमाश बिजनौर के रहने वाले हैं। मेरठ पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों की पहचान की। पुलिस की टीम में सोमवार रात में ही बिजनौर पहुंची। आरोपियों के घरों और आस-पास के गांव में रात भर तलाशी अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें – इजरायली सेना ने असद के भागते ही सीरिया में मचाई तबाही, गोलान हाइट्स पर किया कब्ज़ा।
आरोपियों की पहचान बिजनौर निवासी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल के रूप में हुई है। कई युवकों को पुलिस मेरठ लेकर आई है। हालांकि, पुलिस अधिकारी यह नहीं बता रहे हैं कि अर्जुन और लवी को पकड़ा है या नहीं।
जांच में पता चला है कि आरोपियों ने 19 दिन पहले भी इवेंट के नाम पर कॉमेडियन मुश्ताक ख़ान को अगवा कर बदमाशों ने फिरौती ली थी। पुलिस ने दिल्ली से सुनील पाल को लाने वाले टैक्सी चालक को भी हिरासत में ले लिया है।
दिनभर पुलिस टीम ने किया वर्कआउट……..
सोमवार यानी 9 दिसंबर को पुलिस की 10 टीमों ने हाईवे से लेकर बेगमपुल तक लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया है कि राधे श्याम और आकाश गंगा ज्वेलर्स से ज्वेलरी खरीदने वाले दोनों बदमाश एक ही थे। वह 6 घंटे तक बेगमपुल और लालकुर्ती एरिया में ही रहे। इसके अलावा, उन्होंने तीसरे ज्वेलर्स के यहां से भी ज्वेलरी खरीदनी चाही थी, लेकिन वहां पर सोने के सिक्के नहीं होने के चलते आकाश गंगा शोरूम पर पहुंचे थे।
सोमवार को सर्राफा संगठन के विजय अग्रवाल आनंद राधे श्याम ज्वेलर्स के शोरूम पर पहुंचे। यहां पर ज्वेलर्स अक्षित जैन ने बताया है कि उन्होंने तो सामान्य ग्राहक की तरह ही ज्वेलरी बेची। उनको नहीं पता था कि ग्राहक कौन है? पक्के बिलों पर नियमानुसार ज्वेलरी बेची गई।
यह भी पढ़ें – कुशीनगर महोत्सव के अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा मनरेगा एवं उद्यान विभाग के कन्वर्जेंस से निर्मित हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण