बिजली कनेक्शन की जांच करने गए JE व विद्युत कर्मियों की पिटाई, वीडियो वायरल!
उपभोक्ता में उनके परिवार के सदस्यों ने जेई व विद्युत कर्मियों के जमकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मार-पीट के दौरान उपभोक्ताओं ने सरकारी कागजात भी फाड़ दिए। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश )।
लालगंज थाना क्षेत्र के पुरानीपुर बस्ती में रविवार को बकायदारों की जांच करने पहुंचे जेई व विद्युत कर्मियों की एक उपभोक्ता व उसके परिवार के सदस्यों ने जमकर पिटाई कर दी। साथ ही सरकारी कागजात भी फाड़ दिए। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पीड़ित जेई की तहरीर पर पुलिस ने उपभोक्ता समेत पांच लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ कर जांच में जुट गई हैं। आरोप है कि गांव निवासी रामसागर पर 73,436 रुपए का बिजली बिल बकाया था। अवर अभियंता नईम ख़ान ने कनेक्शन विच्छेदन करने के कार्यवाही की। जिससे रामसागर और उनके पुत्र गुस्से में आ गए। जांच करने पहुंची टीम से कहासुनी करते हुए हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें – वाराणसी मंडल भारतीय रेल के साथ-साथ उपभोक्ताओं को दिन-प्रतिदिन बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध।
उपभोक्ता एवं उनके परिवार के सदस्यों ने जेई व विद्युत कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंच आस-पास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मार-पीट के दौरान उपभोक्ताओं ने सरकारी कागजात भी फाड़ दिए। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया।
घटना के बाद अवर अभियंता नईम ख़ान ने रामसागर और उनके परिवार के ख़िलाफ़ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज़ कर लिया है। एसडीओ सुजीत कुमार यादव ने बताया है कि उपभोक्ता ने अवैध कनेक्शन जोड़ने की कोशिश की और जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने मार-पीट की।
बिजली विभाग के कर्मियों ने हमले की निंदा करते हुए आरोपियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया है कि FIR दर्ज़ कर जांच की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएंगी। मामला रविवार को दोपहर 12:30 बजे के पास बताया जा रहा हैं।
यह भी पढ़ें – बिजनौर में युवक की गोली मारकर हत्या, देर रात दोस्तों संग टहल रहा था, कुछ दिन पहले जन्मदिन पार्टी में हुआ था विवाद।