बिहार में नाबालिक प्रेमी की हत्या, लड़की के परिवार वालों ने पहले किया किडनैप, फिर ले ली जान।

पुलिस के मुताबिक, बीते 6 फरवरी को महुअरी से 16 वर्ष के किशोर अंकुश कुमार का अपहरण किया गया। बाद में उसका गला दबाकर नहर में फेंक दिया गया। 9 फरवरी को नोखा थाना के परिसर टोला के पास नहर से अंकुश कुमार का शव बरामद किया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार रोहतास (बिहार )।

बिहार के रोहतास में प्रेम प्रसंग में अपहरण हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 16 साल के लड़के की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है। इंसानियत को झकझोर देने वाली यह घटना जिले के अकोढ़ागोला इलाके की है‌।

पुलिस के मुताबिक, बीते 6 फरवरी की अकोढ़ागोला के महुअरी से 16 वर्षीय किशोर अंकुश कुमार का अपहरण किया गया। बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। 9 फरवरी को नोखा थाना के परिसर टोला के पास नहर से अंकुश कुमार का शव बरामद किया गया।

पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। वही एक नाबालिक बालक को निरुद्ध किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों ने अपना अपराध पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है।

प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को छुपाने के लिए उसे नहर में फेंक दिया गया, मामले में एस आई टी का गठन कर त्वरित कार्यवाही की गई है – कोटा किरण कुमार, एएसपी, डेहरी, रोहतास बिहार।

बताया जाता है कि सरस्वती पूजा के दिन लड़की के परिवार वालों ने दोनों को गले मिलते देख लिया था। इसके बाद अंदर ही अंदर आज से लग रही थी, फिर लड़के को ठिकाने लगाने की साजिश रची गई। आखिर लोग छोटी-मोटी बातों में खून के प्यास क्यों हो जाते हैं? अगर लड़की के परिवार वालों ने गले मिलते देख लिया था, तो क्या लड़के को समझाया नहीं जा सकता था? वह तो महज़ 16 साल का था। ऐसे में मासूम के जान लेने से क्या समस्या का समाधान हो गया?

यह भी पढ़ें – बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव ककराला में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, यहां एक पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली।