बिहार में चलती ट्रेन में शख्स की गोली मारकर हत्या, हावड़ा और गया एक्सप्रेस में वारदात को दिया अंजाम।

सूचना मिलते ही एक्शन में आई पुलिस, चलती ट्रेन में हुई इस वारदात के बाद मौजूद अन्य यात्री सहम गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और आरपीएफ के जवान घटना स्थल पर पहुंच गए। मामले की जांच की जा रही है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। धर्मेंद्र शाह नामक युवक की ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह जमालपुर जा रहा था, अभी तक के प्राथमिक जांच में ज़मीन विवाद का मामला पता चल रहा है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार लखीसराय (बिहार )।

बिहार के लखीसराय में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है। चलती ट्रेन में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की शिनाख्त धर्मेंद्र शाह के रूप में हुई है। आरपीएफ के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं।

चलती ट्रेन में शख्स की गोली मारकर हत्या……

जानकारी के अनुसार, हावड़ा और गया एक्सप्रेस धर्मेंद्र शाह जमालपुर जा रहा था। क्यूल से शाम 4:44 बजे पर ट्रेन चली, लगभग 1 किलोमीटर आगे पहुंची थी की पांच की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने धर्मेंद्र शाह के सिर में गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही एक्शन में आई पुलिस, चलती ट्रेन में हुई वारदात के बाद मौजूद अन्य यात्री से सहम गए हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और आरपीएफ के जवान घटना स्थल पर पहुंच गए। मामले की जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

धर्मेंद्र शाह नामक की युवक की ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह जमालपुर जा रहा था। अभी तक के प्राथमिक जांच में ज़मीन विवाद का मामला पता चल रहा है। हालांकि हर एंगल की जांच हो रही है- अरविंद कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर, क्यूल।

पुश्तैनी ज़मीन की बिक्री से जुड़ा मामला…….

बताया जाता है कि मृतक धर्मेंद्र शाह पशुपालक था। उसके पास ज़मीन के कई कागजात बरामद हुए हैं। 40 वर्ष धर्मेंद्र लखीसराय के तेतरहट थाना के महसोना का रहने वाला था। पुश्तैनी ज़मीन की बिक्री से जुड़ा मामला बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – अब 54 साल तक की अतिथि महिला शिक्षक बन सकती हैं, 9 साल की आयु सीमा बढ़ाई गई है।