बिहार फ्लोर टेस्ट : गृह मंत्री शाह ने नीतीश सरकार बचाने के लिए खुद संभाला मोर्चा,बिहार में शक्ति परीक्षण आज
नीतीश सरकार के विश्वास मत हासिल करने और विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाने के मामले में सबकी निगाहें कांग्रेस और जदयू पर टिकी हैं। विपक्षी राजद के सभी विधायकों को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर पर रखा गया है।
विजय मिश्रा,प्रभारी बिहार : tv9भारत समाचार :पटना। बिहार में पक्ष और विपक्ष के सभी दल तोड़-फोड़ की आशंका से डरे हुए हैं, जबकि नीतीश सरकार को विश्वास मत की बाधा पार कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना के घटनाक्रम की लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं। विपक्षी राजद के सभी विधायकों को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें :किसान आंदोलन : 16 को “भारत बंद ” एलान के साथ कल करेंगे किसान दिल्ली की ओर रुख, दूसरे दौर की बैठक होगी आज
इधर सरकार के विश्वास मत हासिल करने और विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाने के मामले में सबकी निगाहें कांग्रेस और जदयू पर टिकी हुई है। सत्ता पक्ष से जदयू-भाजपा विधायकों को साधे रखने की जुगत में हैं। जदयू की रविवार को बुलाई गई बैठक से सुदर्शन, दिलीप राय व रिंकू सिंह व बीमा भारती समेत पांच विधायक नहीं पहुंचे।
शनिवार की बैठक में भी जदयू के दस विधायक नहीं पहुंचे थे। इधर जीतनराम मांझी की पार्टी हम ने व्हिप जारी कर चाराें विधायकों को सरकार के समर्थन में वोट डालने को कहा है। इनको गया से पटना ले आया गया है। ये सभी विधायक प्रशिक्षण शिविर के लिए गया में थे। हालांकि शिविर में तीन विधायकों की अनुपस्थिति से भाजपा की भी चिंता बढ़ी हुई है।
तेजस्वी के घर में नजरबंद :राजद-कांग्रेस विधायक
दलबदल के डर से राजद के सभी 79 विधायक शनिवार रात से ही तेजस्वी यादव के आवास पर नजरबंद हैं। रविवार रात हैदराबाद से लौटे कांग्रेस के 19 विधायकों को भी इन्हीं के साथ रखा गया है।
जीत की रणनीति का अंकाड़ा
आपको बता दें कि बहुमत का आंकड़ा 122 है। नजर एआईएमआईएम के इकलौते विधायक पर है। अगर एआईएमआईएम ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया तो बहुमत हासिल करने का जादुई आंकड़ा 121 हो जाएगा। सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा के 78, जदयू के 45, हम के 4 और एक निर्दलीय विधायक हैं। इस तरह यह आंकड़ा 128 का है।
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन : 16 को “भारत बंद ” एलान के साथ कल करेंगे किसान दिल्ली की ओर रुख, दूसरे दौर की बैठक होगी आज