रिपोर्ट: भागलपुर से अजय कुमार
भागलपुर : बिहार। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भागलपुर पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की मजबूती पर जोर दिया।
जैसे ही सम्राट चौधरी भागलपुर पहुंचे, भाजपा नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के साथ उपमुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। एयरपोर्ट पर समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई, जिससे माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंगा नजर आया।
केजरीवाल पर जमकर बरसे सम्राट चौधरी
मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, “केजरीवाल बिहार और पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ झूठ फैला रहे थे और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। अब पूर्वांचल के लोगों ने इसका जवाब दे दिया है।”
सम्राट चौधरी का यह बयान आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं की बड़ी संख्या है।
बिहार में एनडीए पूरी तरह मजबूत
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रगति यात्रा कर रहे हैं और जनता तक अपनी योजनाओं को पहुंचा रहे हैं। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए बड़ी जीत दर्ज करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को भागलपुर दौरा
बिहार में आगामी चुनावी माहौल को लेकर सम्राट चौधरी ने बताया कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर की धरती पर आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और बिहार को नई सौगातें देंगे। इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह संगठित है और 2025 का चुनाव एनडीए पूर्ण बहुमत से जीतेगा।