बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे पहुंचे भागलपुर, नरेंद्र मोदी के आगमन पर मिलने वाली सौगात हवाई अड्डे सहित कई बिंदुओं पर की चर्चा
भागलपुर बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय भागलपुर पहुंचे। अधिकारियों के साथ बैठक किया। चूंकि आगामी 24 फरवरी 2025 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर आगमन प्रस्तावित है। उस कड़ी में किसानों के साथ संवाद करते हुए एक बड़ी जनसभा भी करेंगे। किसान सम्मान निधि का 19वीं किस्त भागलपुर से जारी करेंगे।
बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे पहुंचे भागलपुर, नरेंद्र मोदी के आगमन पर मिलने वाली सौगात हवाई अड्डे सहित कई बिंदुओं पर की चर्चा
रिपोर्ट –अजय कुमार,भागलपुर
भागलपुर : बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय भागलपुर पहुंचे। अधिकारियों के साथ बैठक किया। चूंकि आगामी 24 फरवरी 2025 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर आगमन प्रस्तावित है। उस कड़ी में किसानों के साथ संवाद करते हुए एक बड़ी जनसभा भी करेंगे। किसान सम्मान निधि का 19वीं किस्त भागलपुर से जारी करेंगे। देश भर के किसानों के साथ बिहार के 80 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि जारी की जाएगी
बता दें कि बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने भागलपुर में यह भी बताया कि बिहार के किसानों के लिए आम बजट में जो सौगात मखाना बोर्ड के गठन को लेकर दिया है, उसका बड़ा फायदा बिहार के किसानों को होगा। क्योंकि बिहार में ही 85 प्रतिशत मखाना का उत्पादन होता है। निर्यात भी बढ़ेगा जब भागलपुर के ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से हवाई जहाज का उड़ान होगा। साथ ही कृषि मंत्री पांडेय जी ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की राशि 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है
आप को बता दें कि बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पीएम की किसान सभा होगी। उसमें पीएम साहब के साथ केंद्र सरकार के कई मंत्री और बिहार सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे। चूंकि पूरा कार्यक्रम कृषि विभाग से जुड़ा हुआ है, इसलिए सारी तैयारी की जिम्मेदारी भी केंद्र और राज्य सरकार के कृषि मंत्रालय के जिम्मे है। उस बबात एनडीए के तमाम घटक दल के कार्यकर्ता अभी से उस काम में जुट गए हैं।
बाइट – मंगल पांडेय, कृषि मंत्री, बिहार सरकार।