भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की, इस खिलाड़ी ने की छक्के – चौकों की बारिश।

टीम इंडिया के कप्तान रॉबिन उथप्पा ने 8 गेंद में 31 रनों की पारी खेली। नियमों के अनुसार, एक मैच में 6 खिलाड़ी खेल सकते हैं मैच भी 6-6 ओवर का होता है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार (नई दिल्ली)। माॅन्ग काॅक में चल रहे हाॅन्ग काॅन्ग इंटरनेशनल सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टक्कर, टीम इंडिया के कप्तान रोबिन उथप्पा ने 8 गेंद में 31 रनों की पारी खेली। उथप्पा ने पहले ही ओवर में 2 छक्के, 3 चौके लगाए। और इस खिलाड़ी ने महज 8 गेंदों में 31 रन बनाएं। उथप्पा ने 3 छक्के और 3 चौके लगाए। और उनका स्ट्राइक रेट 387.50 का रहा। टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक, एक मैच में 6 खिलाड़ी खेल सकते हैं, मैच 6-6 ओवर का होता है।

यह भी पढ़ें – CSK ने धोनी MI ने रोहित को किया रिटेन, आईपीएल मेगा ऑक्शन में रहेगी टीमों की नज़र।

भारतीय टीम की पारी –

पहला ओवर – भारत ने पहले ओवर में ही 27 रन बनाएं, आमिर यामिन की पहली पांच गेंदों पर उथप्पा ने 3 चौके और 2 छक्के लगाएं।

दूसरा ओवर – रॉबिन थापा ने फहीम अशरफ की पहली गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन दूसरे गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद के केदार जाधव ने लगातार दो चौके जड़े और वह तीसरे गेंद पर आउट हो गए। मनोज तिवारी ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया और टीम नहीं सोबर में 18 रन बटौरे।

तीसरा ओवर – पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने बेहतर गेंदबाजी की और उन्होंने महज 8 रन दिए।

यह भी पढ़ें – पुलिस ने ऑटो से लूट करने वाले आरोपियों को 36 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

चौथा ओवर – फहीम अशरफ के ओवर में 32 रन बने, भरत चिपली ने इस ओवर में 4 छक्के और चौंके लगाए।

पांचवा ओवर – हुसैन तलात के ओवर में 14 रन आए, मनोज तिवारी ने पहले दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाया लेकिन अगली चार गेंद पर कोई बाउंड्री नहीं आई।

­भारत की प्लेइंग 6 : 

­रॉबिन उथप्पा, भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम ,और स्टुअर्ट बिन्नी ।

पाकिस्तान की प्लेइंग 6 :

फहीम अशरफ, मोहम्मद अखलाक, हुसैन तलात, आसिफ अली, शादाब खान, और आमिर यामिन।

✍️✍️✍️✍️………….