भाजपा विधायक का विवादित बयान, ‘खतना’ चेक करने की बात, बोले नंदकिशोर गुर्जर।

भाजपा विधायक ने कहा है कि अरब देशों में मुस्लिम महादेव की पूजा करते हैं। जब भोलेनाथ को मुस्लिम भी मान रहे हैं, जब दुनिया नहीं थी तब से शंकर जी हैं। उन्होंने कहा है कि हिंदुओं को दरगाह पर नहीं जाना चाहिए। वहां जिहादी दफ़न है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर फिर चर्चा में है। इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ‘लोनी विधायक खतना’ चेक करने की बात कर रहे हैं। यह वीडियो बागपत में शादी समारोह का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – गायत्री परिवार की शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

उन्होंने कहा है कि हिंदूओं को दरगाह पर नहीं जाना चाहिए, वह जिहादी दफ़न हैं, जिहादियों ने दुराचार किए, बेटियों को जोहार करने पर मजबूर किया। दरगाह प‌र जाकर माथा पटकना हिंदूओं के लिए दुर्भाग्यकी बात है।

भाजपा विधायक ने कहा है कि अरब देशों में मुस्लिम भी महादेव जी की पूजा करते हैं। जब भोलेनाथ को मुस्लिम भी मान रहे हैं, जब दुनिया नहीं थी तब से शंकर जी हैं, तो उनकी पूजा करनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि मौलवी भी भगवान महादेव जी का अभिषेक करेंगे। अभी पिछले दिनों तक प्रत्याशी ने भी किया है। तमाम लोग कर रहे हैं, पूरी दुनिया में सनातन का झंडा फहरेगा। लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण है कि मेरे विधानसभा में जूस में मूत्र मिलाया गया और कोई मोलवी नहीं बोला।

यह भी पढ़ें – एक युवती से की हैवानियत, नौकरी देने के नाम पर बुलाया, बाल पकड़ कर बेड पर पटका और फिर किया दुष्कर्म।

मंदिरों में कोई संदिग्ध दिखे तो उसे चेक करो……………

मंदिरों में कलावा बांधकर जाते हैं और वहां जाकर टीका लगाकर लव जिहाद घटनाएं आ रही हैं। हमारे अपने कार्यकर्ताओं ने शुरू किया है कि जो लोग डाउटफुल है, उनको चेक करिए, उनको देखे कि वह मंत्र पढ़ सकते हैं तो ठीक है, मंत्र नहीं पढ़ते हैं तो उनको अंदर ले जाकर तलाशी लेना चाहिए कि इनका खतना हुआ है कि नहीं हुआ है। अगर खतना हुआ है और तिलक लगाकर मंदिर में घुस रहे हैं, तो निश्चित तौर पर दोषी हैं और उनके ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही होगी, उनको पुलिस से पकड़वाया जाएगा।