भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को बनाया गया पीठासीन अधिकारी।
स्वच्छ मार्गदर्शक कार्यक्रम का आयोजन वहीं ,दिल्ली नगर निगम में स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत 'स्वच्छ मार्गदर्शन कार्यक्रम' प्रशिक्षण का आयोजन निगम मुख्यालय डॉक्टर एसपीएम सिविक सेंटर, मिंटो रोड में किया गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार (नई दिल्ली)। दिल्ली नगर निगम के गुरुवार को होने वाले मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति हो गई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर गौतमपुरी वार्ड से भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। दिल्ली नगर निगम के सचिव शिव प्रसाद ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है।
यह भी पढ़ें – आज बाड़मेर को देंगे प्रधानमंत्री, भारतीय जन औषधि केंद्र की सौगात।
दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में दोपहर 2:00 बजे आयोजित बैठक में होगा। इस बार मेयर का पद एसएसी कैंडिडेट के लिए रिजर्व है। इससे पहले भी मेयर चुनाव में उपराज्यपाल ने सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी बनाया था, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए थे।
स्वच्छ मार्गदर्शक कार्यक्रम का आयोजन……………….
वहीं, दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत, ‘स्वच्छ मार्गदर्शक कार्यक्रम’ प्रशिक्षण का आयोजन मुख्यालय डॉक्टर एसपीएम सिविक सेंटर, मिंटो रोड में किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जर्मन विकास निगम के सहयोग से अखिल भारतीय स्वशासन संस्थान के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को एसबीएम -यू 2.0 के लिए अपडेटेड गाइडलाइंस को लेकर प्रशिक्षित करना था।
यह भी पढ़ें – आकृति सिनेमा के सामने हुए झगड़े में 6 आरोपी गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद।
शंकाओं का किया समाधान……………..
कार्यक्रम का उद्घाटन अपर आयुक्त द्वारा किया गया था, जिसमें मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, जोनल एसएस तथा जोनल एसआई/एएसआई ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 300 अधिकारी उपस्थित रहे। जोनल अधिकारियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी शंकाओं का समाधान किया।
शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन……………..
एसबीएम -यू 2.0 के अनुरूप प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं पर जोर देना।
स्वच्छ सर्वेक्षण सन् 2024 टूलकिट, इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए मापदंडों पर मार्गदर्शन।
ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) तथा जीएफसी (कचरा मुक्त शहर) मापदंडों को प्राप्त करना।