भागलपुर नगर निगम का बजट पेश, महापौर ने बताया लाभकारी, पार्षदों को मिलेगा लैपटॉप… देखें Video

साल 2025-26 के बजट पर हुई विस्तृत चर्चा

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर, बिहार। आज भागलपुर नगर निगम के कार्यालय में साल 2025-26 के बजट पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने की, जिसमें नगर आयुक्त डॉ. प्रीति, सभी पार्षद, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में पार्षदों को लैपटॉप देने और नई विकास योजनाओं समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

यह भी पढ़ें : भागलपुर में मिस्ट्री डबल मर्डर: पति-पत्नी की 300 मीटर दूरी पर मिली लाश

महापौर ने बताया बजट को फायदेमंद

Bhagalpur Municipal Corporation's budget presented, Mayor told that beneficial, councilors will get laptop ... see videबैठक की शुरुआत महापौर डॉ. वसुंधरा लाल द्वारा नगर विकास से जुड़ी योजनाओं को प्रस्तुत करने से हुई। इसके बाद सभी पार्षदों ने अपनी राय और सुझाव दिए। महापौर ने बताया कि यह बजट भागलपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और आने वाले समय में शहर की सुविधाओं को और बेहतर बनाएगा।

जानिए बजट में क्या-क्या शामिल है?

Bhagalpur Municipal Corporation's budget presented, Mayor told that beneficial, councilors will get laptop ... see vide

  1. पार्षदों के लिए लैपटॉप – पार्षदों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए इस बजट में लैपटॉप प्रदान करने का प्रस्ताव पास किया गया।
  2. राजस्व बढ़ाने की योजना – नगर निगम आंतरिक संसाधन बढ़ाने के लिए मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स और विवाह भवन निर्माण पर जोर देगा।
  3. होर्डिंग से करोड़ों की आय – नई नियमावली लागू होने के बाद विज्ञापन होर्डिंग से करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।
  4. बजट का कुल आकार – इस साल का बजट 850 करोड़ रुपये का तय किया गया है, जिससे 41 लाख रुपये तक का अतिरिक्त लाभ होने की उम्मीद जताई गई है।

शहर के विकास को मिलेगी गति… देखें Video

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, इस बजट से शहर में नई परियोजनाएं शुरू होंगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा। महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने भरोसा जताया कि यह बजट भागलपुर की जनता के लिए बेहद फायदेमंद होगा और शहर के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में मिस्ट्री डबल मर्डर: पति-पत्नी की 300 मीटर दूरी पर मिली लाश