बैतूल में सेना के जवान का ट्रेन से अपहरण, वाहन से कूदकर बचाई जान, 13 दिनों तक था बेहोश।

गुड्डू मुकेश गौड़ नमक जवान गोंदिया महाराष्ट्र का रहने वाला है। वह लद्दाख में पदस्थ है। 31 जनवरी को ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान भोपाल और विदिशा के बीच ट्रेन के बाथरूम में जाते समय अज्ञात लोगों ने उसके सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद पीड़ित जवान मौके पर ही बेहोश हो गया। आरोपियों ने उसका अपहरण करके वहां से चिचोली थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में पहुंचा।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार बैतूल (मध्य प्रदेश )।

जिले में ट्रेन से एक आर्मी के जवान के अपहरण का मामला सामने आया है। 31 जनवरी को जवान का ट्रेन से अपहरण हुआ था। जब जवान को होश आया तो खुद को एक वाहन में पाया। जहां से कूद कर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने जवान को घायल हालत में चिचोली के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज जारी है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

चिचोली थाना क्षेत्र में कूदकर बचाई जान…

गुड्डू मुकेश गौड़ नामक जवान गोंदिया महाराष्ट्र का रहने वाला है। वह लद्दाख में पदस्थ है। 31 जनवरी को ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान भोपाल और विदिशा के बीच ट्रेन के बाथरूम में जाते समय अज्ञात लोगों ने उसके सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद पीड़ित जवान मौके पर ही बेहोश हो गया।

यह भी पढ़ें –चरित्र प्रमाण पत्र पर लिख दिया, आवेदक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने का आदी हैं, दो पुलिसकर्मी निलंबित। 

आरोपियों ने उसका अपहरण कर वाहन से चिचोली थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में पहुंचा। जहां जवान को होश आया, तो खुद को एक वाहन में पाया। वाहन को धीरे चलता देख कर जवान ने कूदकर अपनी जान बचाई।

ड्यूटी के समय से नहीं पहुंचने पर पीड़ित जवान की 13 दिनों से महाराष्ट्र पुलिस और आर्मी कमांडो लगाकर तलाश कर रही थी। पीड़ित आर्मी जवान गुड्डू गौड़ ने कहा, अपहरणकर्ताओं ने मेरे साथ मारपीट और बहुत टॉर्चर किया। मैं गाड़ी से कूदकर भागते हुए मोतीपुर मोड़ पहुंचा। वहां एक दुकान पर खड़े स्थानीय लोगों को आर्मी का कार्ड दिखाया, तो उन लोगों ने मुझे चिचोली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मेरे परिजन और 100 पर कॉल कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस और आगरा के कमांडो ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। चिचोली थाना उपनिरीक्षक संतोष रघुवंशी ने कहा, पीड़ित जवान से घटना की जानकारी जुटाना की कोशिश की गई है। लेकिन वह जानकारी देने की स्थिति में नहीं था। जवान के परिजन ने कहा, उनसे संपर्क नहीं होने पर घटना की जानकारी गोंदिया जिले के भंडारा थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी।

यह भी पढ़ें – भारत-नेपाल सीमा पर चरस तस्करी का भंडाफोड़, रूपईडीहा पुलिस की सतर्कता से दो तस्कर गिरफ्तार