बीईओ ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते हैं गिरफ़्तार, एरियर्स के बदले मांग रहा था 50% कमिशन।
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम निहोर साकेत ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि बीईओ कार्यालय मऊगंज में पदस्थ राजाराम गुप्ता उनके 12.7 लख रुपए के एरियास और अर्जित अवकाश की राशि जारी करने के बदले कुल राशि का 50% यानी 6.2 लाख रुपए रिश्वत मांग रहे थे। आरोपी ने जमानत के तौर पर ₹25000 रुपए बैंक खाते में जमा करवाए और शिकायतकर्ता से₹50,000 रुपए नगद और 5.4 लाख रुपए का चेक भी ले लिया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार रीवा (मध्य प्रदेश )।
मऊगंज में लोकायुक्त टीम ने बीईओ कार्यालय मऊगंज के प्रभारी अकाउंटेंट राजाराम गुप्ता को 6.2 लख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी ने सेवानिवृत्त शिक्षक के एरियर्स और अर्जित अवकाश भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी।
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम निहोर साकेत ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि बीईओ कार्यालय मऊगंज में पदस्थ राजाराम गुप्ता उनके 12.7 लाख रुपए एरियर्स और अर्जित अवकाश की राशि जमा करने के लिए बदले में कुल राशि का 50% यानी 6.2 लख रुपए रिश्वत मांग रहे हैं। आरोपी ने जमानत के तौर पर ₹25000 रुपए बैंक खाते में जमा करवाए और शिकायतकर्ता से ₹50,000 रूपए नगद और 5.4 लख रुपए का चेक भी ले लिया।
लोकायुक्त रीवा संभाग के प्रभारी पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने शिकायत की जांच कराई, जो सही पाई गई। इसके बाद डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 16 सदस्य की टीम ने ट्रैप कार्यवाही की। आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया है।
लोकायुक्त टीम ने आरोपी राजाराम गुप्ता के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ किया है। कार्यवाही पूरी होने के बाद उसे ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत आईटी एवं रिटेल से संबंधित गेस्ट लेक्चर प्रशिक्षण