बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया
केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति में 5 + 3 + 3 + 4 मॉडल दिया गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। जनपद बिजनौर के शहर धामपुर में धामपुर – नगीना रोड पर स्थित पुरुषोत्तम शरण भानु प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति में 5 + 3 + 3 + 4 मॉडल दिया गया है।
यह भी पढ़ें : ग्राम विकास अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 दिन पहले 5 लाख रुपए गबन करने की हुई थी एफआईआर
जिसमें शुरुआती 5 का तात्पर्य बाल वाटिका की दो कक्षाएं और कक्षा 1,2,3 से है। इन्हीं शुरुआती 5 कक्षाओं के लिए सरकार द्वारा न्यूनतम दक्षताएं तय की गई हैं। इन्ही कक्षाओं में पंजीकृत और अध्ययन करने वाले उत्कृष्टतम बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
पुरस्कार के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत से पांच पांच बच्चों का चयन किया गया। कुल 65 बच्चों को चयन कर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख क्षम हेमलता चौहान ने की है। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को सरकार की मंशा के अनुरूप चलने का आवाहन किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों और बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।
उप जिलाधिकारी रितु रानी बतौर वशिष्ठ अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रही। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी तथा बच्चों व अध्यापकों को निपुण विद्यालय निर्माण के लिए प्रेरित किया। खंड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि पहले वह भी शिक्षक थे।
प्रलय और निर्माण दोनों शिक्षक के हाथ में खेलते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल त्रिवेदी जी ने सरकार के उद्देश्यों और लक्षण से अभिभावकों को परिचित करवाया तथा विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को अभिभावकों का आवाहन किया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से सुमित्रा देवी बतौर प्रतिनिधि उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन ए आर पी अंकित राणा ने किया। कार्यक्रम में आरपी, नवनीत कुमार, राजीव कुमार, नीरज चौहान, शेफाली चौहान, उदिता सिसोदिया, भागीरथ सिंह, संजय सिसोदिया, अनुज कुमार, मयंक चौहान, पारस गोयल, जयवीर सिंह, शिखा राजपूत, आरुषि राजपूत, अभिषेक भारद्वाज आदि सैकड़ो शिक्षक आंगनबाड़ी और अभिभावक मौजूद रहे।
सम्मानित होने वाले बच्चों में प्रियांशी, योग्यता, प्रज्ञा, दीपा, गुंजन, अंकिता, विराट, यश, सुशांत, आदर्श, चिंटू, रानू ,आरोही, लक्ष्य, नंदिनी, कृतिका आदि मौजूद रहे। सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं कहानी की पुस्तक, कलर पेंसिल, इरेज़र आदि सामान की किट देकर सम्मानित किया गया।
सभी अध्यापकों और अभिभावकों के जलपान की भी उचित व्यवस्था रही। पुरस्कार पाकर बच्चों और अभिभावकों के चेहरे खिल गए, उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ। कई अध्यापक प्रण लेकर गए है कि वह विद्यालय में इतनी मेहनत करेंगे कि अगले कार्यक्रम में उनके विद्यालय के बच्चे सम्मानित होने के लिए चयनित हो।
यह भी पढ़ें : ग्राम विकास अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 दिन पहले 5 लाख रुपए गबन करने की हुई थी एफआईआर