बरेली। बरेली की गलियों से निकलकर एक छोरा देश का नाम रोशन करने के लिए इंग्लैंड के सफर पर निकलने वाला हैं। इस छोरे का नाम है अभिषेक मौर्य, अभिषेक मॉडर्न पेंटाथलन रनिंग स्विमिंग और शूटिंग के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुके हैं, अब वह इंग्लैंड में आयोजित होने जा रही लेजर रन वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। अभिषेक के चयन से बरेली में हर्ष का माहौल है, लोग बधाइयां दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय में भी फहरा झंडा, वीर बलिदानियों को किया याद
बरेली शहर के जसौली निवासी अभिषेक मौर्य इंग्लैंड में होने जा रही लेजर रन वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। वह मॉडर्न पेंटाथलन रनिंग स्विमिंग और शूटिंग के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुके हैं। लेकिन इस बार अभिषेक बरेली से अपनी प्रतिभा का लोहा इंग्लैंड में मनवाएंगे।
वही अभिषेक ने इससे पहले कजाकिस्तान एशिया कप में खेलते हुए पांचवें स्थान प्राप्त किया था।इससे पहले भी अभिषेक अमेरिका वर्ल्ड चैंपियनशिप में 80 देशों में टॉप 10 में रहे थे। जिलें से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तक की विभिन्न चैंपियनशिप में उन्होंने 50 से अधिक मेडल जीते हैं।
अभिषेक मौर्य के पिता मुन्नालाल मौर्य अपने बेटे की सफलता के पीछे ख़ुद उसकी कड़ी मेहनत और लगन को बताते हैं। उन्होंने युवाओं को भी अपील की कि वह अपने अंदर छीपी प्रतिभा को बाहर निकाले और खेलों में आगे आए।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को मोबाइल की दुनिया को छोड़ मैदानों में उतरना चाहिए। तभी वह अपने सपने पूरे कर सकेंगे और अपने मां-बाप का नाम रौशन कर सकेंगे। हर मै युवाओ से यही कहना चाहूंगा कि वो मेहनत करते रहे एक दिन सफलता उनके ज़रूर हाथ लगेगी।
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय में भी फहरा झंडा, वीर बलिदानियों को किया याद