बरेली में स्कूल वैन पलटी, आठ से अधिक बच्चे घायल हुए।

वेन चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तेज रफ्तार के कारण बहन और नियंत्रित होगा सड़क किनारे गड्ढे में लटक लपट गई। वन में 24 बच्चे सवार थे यह सभी मीरगंज के सिंधौली स्थित पटेल एकेडमी के छात्र हैं। व्हेन भी एकेडमी की ही बताई गई है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार बरेली ।

बरेली के मीरगंज क्षेत्र में मंगलवार को सुबह क़रीब 7:00 बजे स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

हादसा होते ही चीख- पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने वन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला।

गनीमत रही है कि बच्चों को गंभीर चोटे नहीं आई है। 8 से अधिक बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं।

सूचना पर पहुंचे परिजन बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।

बताया जा रहा है कि यह हादसा वैन चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। चालक तेज़ रफ़्तार से वैन चला रहा था।

रात में बारिश होने के कारण सड़क पर फिसलन थी। सिंधौली में ईंट भट्टे के समीप अचानक सामने से वाहन आ गया।

वैन चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेजी रफ़्तार के कारण वैन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। बस में 24 बच्चे सवार थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – परमात्मा ही परम सत्य है जब हमारी वृद्धि परमात्मा मिलेगी तो संसार गायब हो जाएगा। – पंडित उपेंद्र तिवारी कथावचक