12वीं में हिंदी नहीं होने के चलते नर्सिंग विद्यार्थियों का प्रवेश निरस्त, दिग्विजय सिंह ने जताई नाराज़गी।

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि परिणाम घोषित होने और प्रवेश देने के बाद हज़ारों योग्य छात्र-छात्राओं के प्रवेश रद्द किए जा रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने प्रवेश प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर विभाग के अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार भोपाल (मध्य प्रदेश ) ।

नर्सिंग कॉलेजों के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया एक बार फिर विवादों में आ गई है। कॉलेजों में प्रवेश देने के बाद कई विद्यार्थियों का प्रवेश इसलिए निरस्त कर दिया गया है कि सीबीएसई में 12वीं में उनका विषय हिंदी नहीं था। 

परेशान अभ्यर्थी विभिन्न ज़िलों में प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने मंगलवार को भोपाल में चिकित्सा शिक्षा संचनालय ( सतपुड़ा भवन ) के सामने प्रदर्शन किया।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से भी उनके आवास पर भेंट की है।

दिग्विजय सिंह ने नाराज़गी ज़ाहिर की……

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि परिणाम घोषित होने और प्रवेश देने के बाद हजारों योग्य छात्र-छात्राओं के प्रवेश रद्द किए जा रहे हैं।

दिग्विजय सिंह ने प्रवेश प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है।

उन्होंने कहा है कि इस विषय पर विभाग के अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा है कि परीक्षा और काउंसिलिंग के दौरान नियमों में बदलाव छात्रों के विषय के साथ खिलवाड़ है।

यह भी पढ़ें – मकर संक्रांति पर भव्य खिचड़ी भोज और कंबल वितरण समारोह का आयोजन