बारात में कहा सुनी होने पर चार लोगों ने दूल्हे के तेहरे भाई को मारी गोली
चिंताजनक हालत में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। जनपद बिजनौर के धामपुर तहसील अंतर्गत विवाह समारोह के दौरान कुछ लोगों ने धामपुर क्षेत्र के गांव मटौरामान निवासी दूल्हे के तेहरे भाई सचिन प्रजापति पुत्र राजेंद्र प्रजापति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
यह भी पढ़ें : 15 जुलाई को शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, कर्मचारी जिला अधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन
विवाह समारोह के दौरान कुछ लोगों ने धामपुर क्षेत्र के गांव मटौरामान निवासी दूल्हे के तेहरे भाई सचिन प्रजापति पुत्र राजेंद्र प्रजापति को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। सचिन प्रजापति को चिंताजनक हालत में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। आरोपी उसी के गांव के बताए गए हैं। पुलिस घटना की जांच में लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें, कि शनिवार की देर रात धामपुर क्षेत्र के गांव मटौरा मान निवासी एक युवक की बारात धामपुर के एक मंडप में आई थी। बारात में सभी बाराती समारोह का आनंद ले रहे थे। बताया गया कि इसी दौरान किसी बात को लेकर गांव के सचिन प्रजापति और गांव के चार युवकों के बीच कहां सुनी हो गई। पता लगने पर अन्य लोगों ने मामले में हस्तक्षेप कर तभी झगड़ा खत्म कर दिया गया था।
आरोप है कि विवाद खत्म हो जाने के बाद जब सचिन प्रजापति अपने घर जा रहा था। तब गांव में सचिन प्रजापति को गोली मार दी गयी। गोली सचिन प्रजापति की बांई जंग में लगी है। गंभीर हालत में घायल सचिन प्रजापति को परिजनों की ओर से धामपुर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद घायल सचिन प्रजापति को रेफर कर दिया। घटना के सही कारण का अभी तक पता नहीं लग सका है।
बताया गया है,कि शराब के नशे में आपस में दोनों पक्षों में कहां सुनी हो गई थी। जिसे लेकर यह घटना घटित हुई है। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस क्षेत्राधिमकारी सर्वम कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें : 15 जुलाई को शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, कर्मचारी जिला अधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन