बाणसागर में खुलेगा नौसेना का ट्रेनिंग सेंटर, निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी।
बांध क्षेत्र में ट्रेनिंग सेंटर के साथ वॉटर स्पोर्ट्स कैंप भी प्रारंभ करने की तैयारी है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार शहडोल (मध्य प्रदेश)। बांध क्षेत्र में ट्रेनिंग सेंटर के साथ वॉटर स्पोर्ट्स कैंप भी प्रारंभ करने की तैयारी है। बाणसागर बांध के कार्य पालन मंत्री ब्हीके ओझा ने बताया कि नौसेना की टीम रविवार शाम पहुंची थी।
सब अनुकूल रहा तो ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा-
टीम ने बताया कि बाणसागर बांध क्षेत्र नौसेना के ट्रेनिंग सेंटर के लिए कितना उपयुक्त रहेगा, इसका पता लगाया जा रहा है, यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो ट्रेनिंग केंद्र खोला जाएगा।
यह भी पढ़ें – एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी, नाबालिक दुष्कर्म पीड़िता के रहने – खाने की व्यवस्था।
रोजगार के नए अफसर भी बढ़ेंगे-
बाणसागर बांध में नौसेना का ट्रेनिंग सेंटर और आइसलैंड विकसित करने से क्षेत्र में पर्यटन का विस्तार होगा, जिससे रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे।
तीन सदस्य दल को दिवसीय प्रवास पर-
जानकारी के अनुसार, सेवा का तीन सदस्य दल दो दिवसीय प्रवास पर बाणसागर आया था। जिसमें टीम लीडर प्रनेश कुमार, लीगल एडवाइजर विक्रम श्रीवास्तव, विपिन मिश्रा शामिल थे।
पिछले महीने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला आए थे-
बाणसागर बांध के डूब क्षेत्र में सरसी आयरलैंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। पिछले महीने यहां मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला आए थे और रात में रुक कर स्थानीय अधिकारियोंके साथ विस्तार से बैठक में आगे योजनाओं पर चर्चा की थीं।
ब्योहारी क्षेत्र में दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव-
ब्योहारी विधायक बोले,” मैं चाहता हूं कि मेरे क्षेत्र में ही नौसेना का ट्रेनिंग सेंटर खुले। इसके लिए 26 अक्टूबर को ब्योहारी क्षेत्र में दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्रीजी डॉ मोहन यादव से घोषणा भी करवाऊंगा।
यह भी पढ़ें – दोस्त निकला हत्यारा, फॉर्च्यूनर कार में जलाकर हुई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, पुलिस का बड़ा खुलासा।
मेरा पूरा प्रयास है कि बाणसागर में ऐसी गतिविधियां संचालित हो, जिससे क्षेत्रिय लोगों को रोजगार मिले और विकास हो।
यह गतिविधियां होंगी संचालित-
नौसेना के ट्रेनिंग केंद्र में प्रशिक्षण क्षेत्र में अकादमी मुख्य भवन परिसर, शारीरिक प्रशिक्षण और अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधि परिसर, भा प्रशिक्षण और नाविक परिसर, फायरिंग रेंज, कैडेटों का भोजन कक्ष और कैडेटों का आवास शामिल हैं।
जल भराव क्षेत्र के साथ आस-पास खाली भूमि चाहिए-
प्रशासनिक क्षेत्र में प्रशासनिक परिसर, अस्पताल, सांभर तंत्र परिसर, परिवहन परिसर, अग्निशमन केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए बाणसागर के जल भरा क्षेत्र के साथ आसपास खुली भूमि चाहिए ।