बांग्लादेश में फंसा 1000 करोड रुपए का ऑर्डर नोएडा की कंपनियों के मालिक मुश्किल में

बांग्लादेश के हालात खराब है ऐसे में वहां से कारोबार करने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार  नोएडा (उत्तर प्रदेश)।  बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद नोएडा के 50 से अधिक उद्यमी परेशान है। दरअसल इन उद्यमियों का 1000 करोड रुपए से अधिक का माल बांग्लादेश में फंसा हुआ है। यह उद्यमी पहले कच्चा माल बांग्लादेश भेजते थे। फिर वहां से विभिन्न उत्पाद तैयार करवाकर आयात करते थे। बताया जाता है, कि वहां निर्माण लागत कम होने से उत्पाद सस्ता होता है। जिससे उद्यमियों को अच्छा मुनाफा होता है। अब अगर उत्पाद बांग्लादेश में फंस गया है तो कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। तख्तापलट  के बाद उद्यमी काफी परेशान है।

यह भी पढ़ें : नशा तस्कर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद

अपैरल पार्क क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठकराल ने बताया कि बांग्लादेश में नोएडा के मुकाबले मजदूर सस्ते हैं। ऐसे में उत्पाद निर्माण की लागत कम आती है। बांग्लादेश से तैयार माल पर कोई आयात शुल्क नहीं लगता है। इससे लोगों को कम कीमत पर विभिन्न प्रकार के परिधान मिल जाते हैं। इससे शहर के उद्यमी भी कच्चा माल बांग्लादेश बेचकर विभिन्न प्रकार के परिधान तैयार करवाते हैं। आयात शुल्क न होने से शहर में बिना टैक्स के उत्पाद मिल रहे हैं। अब बांग्लादेश में हालत खराब है। ऐसे में वहां से कारोबार करने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है।

उन्होंने बताया कि शहर में ऐसे 50 से अधिक उद्यमी है। अभी जिनका 1000 करोड रुपए का माल बांग्लादेश में फंसा हुआ है। बांग्लादेश में हालात सामान्य होने के बाद ही कारोबार पटरी पर आने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि हालात ऐसे हैं कि कुछ बांग्लादेशी कारोबारी मौके का फायदा उठाकर माल रोक सकते हैं। ऐसे में शहर के उद्यमियों की चिंता बढ़ गई है।

उद्यमी राकेश सचदेवा ने बताया कि यह पिछले 10 सालों से बांग्लादेश से कारोबार कर रहे हैं। हर साल कारोबार बढ़ रहा था। अब धीरे-धीरे बांग्लादेश से उनका कारोबार 65 करोड रुपए से अधिक पहुंच गया है। लेकिन बांग्लादेश में अचानक हुए तख्तापलट ने बड़ा झटका दिया है। अब आने वाले कुछ हफ्तों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : नशा तस्कर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद