बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर के घर हुए कर्क

पुलिस ने नोटिस लगाकर बजवाया ढोल और नगाड़ा।

मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम इन चीफ)TV9 भारत समाचार  प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)। देश का बहुत चर्चित उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपी 5 लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर के घर पर शनिवार को पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही की है। धूमनगंज पुलिस  सबसे पहले, माफिया कुख्यात माफिया अतीक अहमद के कार्यालय के पास बने उसके तीन मंजिला घर पहुंची।

यह भी पढ़ें : भागलपुर:अब मजदूर का बेटा मजदूर नहीं बनेगा- अपर मुख्य सचिव के के पाठक

पुलिस ने इस घर पर धारा 83 का नोटिस चश्पा किया और ढोल, नगाड़ा बजवाकर लोगों को कुर्की की जानकारी दी। उमेश पाल की हत्या के दौरान गुड्डू मुस्लिम ने ही बमबाजी की थी। गुड्डू के बम से ही उमेश पाल के सुरक्षाकर्मी की मौत हुई थी। कोर्ट के आदेश पर धारा 82 की कार्रवाई की गई।

गुड्डू मुस्लिम के घर पर कुर्की की कार्रवाई के बाद पुलिस उमेशपाल हत्याकांड के दूसरे आरोपी 5 लाख का इनामी मोहम्मद साबिर के मरिया डीह वाले घर पहुंची। इस दौरान साबिर के घर से पुलिस ने एक-एक समान को इकट्ठा किया और जप्ती की कार्रवाई की। साबिर के घर से पुलिस ने फ्रिज, टीवी, बेड, सोफा, अलमारी सहित सभी सामानों की लिस्ट बनाकर जप्त किया।

उमेश पाल की हत्या के बाद से साबिर भी फरार है। साबिर माफिया अधिक अहमद की गाड़ी चलाता था और उमेश पाल की हत्या करने ये असद के साथ कार से आया था। साबिर ने बारदात मे  दोनाली से फायरिंग की थी। चकिया में बमबाज गुड्डू मुस्लिम के मकान पर कुर्की की कार्रवाई के बाद धूमनगंज में सहायक पुलिस आयुक्त वरुण कुमार ने मीडिया को बताया कि हत्याकांड में वांछित अभियुक्त गुड्डू मुस्लिम के चकिया स्थित मकान की आज कुर्की की कार्रवाई की गई।

एसीपी ने बताया कि गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपए का इनाम है और इसके खिलाफ माननीय न्यायालय से आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 83 के तहत आदेश प्राप्त किया था और इस आदेश के तहत यह कार्रवाई की गई।

बता दे कि उमेशपाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद कुख्यात अतीक अहमद और उसका भाई माफिया अशरफ के 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतिक की पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, अशरफ की पत्नी जैनब सहित कई आरोपी अभी फरार है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर:अब मजदूर का बेटा मजदूर नहीं बनेगा- अपर मुख्य सचिव के के पाठक