बहराइच : अखिल भारतीय साहित्य परिषद् ने शहीद दिवस पर शहीदों के बलिदान को याद कर किया श्रद्धा सुमन अर्पित
श्रद्धांजलि सभा में कवि, लेखक, साहित्यकार सहित श्रोता, श्रद्धालु शामिल होकर देश भक्ति काब्य गोष्ठी का किया आयोजन
पी के पाण्डेय ,मण्डल प्रभारी :बहराइच /देवीपाटन। क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद करके तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, बहराइच ने राम जानकी मन्दिर हमजापुरा बहराइच में शहीद दिवस मनाया। इस अवसर पर परिषद् के अध्यक्ष राधाकृष्ण पाठक की अध्यक्षता तथा महामंत्री रमेश चन्द्र तिवारी के सञ्चालन में एक काब्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें :शोक -संताप में नहीं, उत्साह और उमंग में विश्वास करता है सनातन धर्म -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
जिसमें राधाकृष्ण पथिक मुख्य अतिथि और कृष्ण कुमार अवस्थी विशिष्ट अतिथि थे। बड़ी संख्या में कवि, लेखक, साहित्यकार सहित श्रोता, श्रद्धालु शामिल संख्या में कवि, लेखक, साहित्यकार सहित श्रोता, श्रद्धालु शामिलहुए। सुभाषित श्रीवास्तव ‘अकिंचन’, शिव कुमार सिंह रैकवार, विनोद कुमार पांडेय, अयोध्या प्रसाद शर्मा ‘नवीन’, श्रवण कुमार द्विवेदी, राकेश रस्तोगी ‘विवेकी’, आशुतोष पांडेय, बैजनाथ सिंह, छोटे लाल गुप्ता, प्रेम जालान, अनुष्का ‘अनघ’, राजेश आत्मज्ञानी, आर पंडित मशीरिकी सहित गुलाब चन्द्र जायसवाल ने पढ़ा “सन सैंतालीस में गांधी नेहरू का अतिवाद नहीं रहता, बलिदान दिवस की तिथि इनके कारण ही याद नहीं रहता।”
पुण्डरीक पांडेय ने कहा “भगत सिंह सुखदेव अरु राजगुरु से लाल, घर-घर में जन्में तभी हम सब करें धमाल।” साहित्यकार रमेश तिवारी ने होली गीत पढ़ा “कोई कहे यदि रंग लगाऊं तो आज बुरा नहिं मानव गोरी, शर्म को दूरि धरव हमसे औ रंग लगाय कहव है होरी।” रवि प्रताप पाठक ‘गुलशन’ ने गया “भला उस माँ को ये होली कहो क्या रास आएगी वो रोयेगी बहुत तडपेगी पर कुछ कर न पायेगी।” विमलेश जायसवाल ‘विमल’ ने आक्रोश भरी पंक्ति पढ़ी “तिरंगे को जलाये, संविधान का अपमान करे, ये सरजमीं नहीं किसी वदचलन के लिए।
” राधाकृष्ण पाठक ने प्रस्तुत किया “आओ नमन करें हम उनको, आओ नमन करें जो शहीद हो गए देश हित, उनको नमन करें।” अशोक पांडेय गुलशन ने गजल गया “नकाब रूख से हटाओ कि होली आई है, गुलाब लब पे खिलाओ कि होली आई है।”
इस मौके पर विक्रम जायसवाल, जीत लाल पांडेय, मंजुला पाठक, जिला प्रचारक अजय जी, जिला कार्यवाह भूपेंद्र सिंह, अतुल द्विवेदी, शिव प्रसाद, अनिल शर्मा, मनोज शर्मा, बुद्धि सागर पांडेय आदि श्रोतागण भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें :शोक -संताप में नहीं, उत्साह और उमंग में विश्वास करता है सनातन धर्म -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ