B.ed फाइनल ईयर के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शनकारी B.Ed के छात्रों का कहना है। कि हम लोगों को आगामी बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाए।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  भागलपुर (बिहार)।  भागलपुर के आसपास के क्षेत्र के सभी बी.एड. कॉलेज के दर्जनों छात्र-छात्राएं आज अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे। सभी प्रदर्शनकारी B.Ed के अपीयरिंग छात्र, टीचर्स ट्रेनिंग भागलपुर, टीचर्स ट्रेनिंग औद्योगिक प्रक्षेत्र बरारी, टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज धोरैया, पूरनमल बाजोरिया टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज नाथनगर भागलपुर के बी.एड. के सत्र 2022- 24 फाइनल ईयर के छात्र-छात्राएं हैं। जो C-TET की परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी है।

यह भी पढ़ें : अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर, दिनदहाड़े चलाई कई राउंड गोलियां

प्रदर्शनकारी B.Ed के छात्रों का साफ तौर पर कहना है।कि हम लोग 2022 और 24 सत्र के बी.एड. के फाइनल ईयर के छात्र हैं। हमें भी आगामी होने वाले बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाए। साथ ही उन्होंने यह आवेदन महामहिम राज्यपाल, जिला शिक्षा विभाग पटना भागलपुर के जिलाधिकारी के अलावा कई वरीय पदाधिकारी को सौप । साथ ही प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है, कि एक साथ भारी मात्रा में वैकेंसी निकलने से अच्छा है। हर वर्ष वैकेंसी निकली जाएं, जिससे छात्रों को नियमित रोजगार मिलते रहे। वहीं उन्होंने कहा हम सभी प्रदर्शन कर रहे छात्र C-TET पास है, साथ ही हम लोग करंट स्टूडेंट हैं। हमें आगामी बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाए ।

यह भी पढ़ें :अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर, दिनदहाड़े चलाई कई राउंड गोलियां