आयुष्मान योजना के मरीज को इलाज नहीं मिला, रास्ते में हुई मौत, मरीज से मांगे थे 45 हजार रुपये।
सोमपाल के परिजन जब पैसे देने में असमर्थ रहे तो उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद सोमपाल को चंडीगढ़ के पीजीआई ले जाया गया। समय से न पहुंचने पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)। सहारनपुर में दर्दनाक घटना में आयुष्मान योजना के पात्र मरीज़ का समय पर इलाज ना हो पाने के कारण उसकी मौत हो गई। आरोप है कि डॉक्टरों ने मरीज को ऑपरेशन तो किया, लेकिन कूल्हे में नई हड्डी लगाने के लिए 45000 हजार रुपए की मांग की।
यह भी पढ़ें –ढाई साल की बच्ची का घर के बाहर से किया अपहरण।
पैसे ना देने पर मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, परिजन उसे लेकर चंडीगढ़ के पीजीआई गए, लेकिन बाद में उसे घर भेज दिया गया। जिससे रास्ते में उस व्यक्ति की मौत हो गई।
नई दृष्टि नई युग प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने बताया है कि सहारनपुर के गांव हौजखैड़ी के निवासी सोमपाल को कूल्हे की हड्डी में समस्या थी और वह आयुष्मान योजना के पात्र भी थे। परिजनों ने 22 अक्टूबर को सोमपाल को सहारनपुर के एकता हॉस्पिटल भर्ती कराया। 26 अक्टूबर को डॉक्टर ने उनका ऑपरेशन किया, लेकिन ऑपरेशन के दौरान कूल्हे से अंग निकाल लिया गया और नया अंग लगाने के लिए तीमारदारों से पहले हजार रुपए की मांग की गई।
यह भी पढ़ें – फल की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक
परिवार वालों के पास नहीं थे इतने पैसे………….
सोमपाल के परिजन जब पैसे देने में असमर्थ रहे तो उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद सोमपाल को चंडीगढ़ को पीजीआई ले जाया गया। लेकिन वहां से उनकी हालत में सुधार न होता देख उन्हें वापस घर भेज दिया गया। अंततः गंभीर स्थिति में परिजन सोमपाल को बराड़ा अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने इस घटना की जांच की मांग करते हुए सीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार को शिकायत दी है। संगठन का आरोप है कि डॉक्टर के लापरवाही और गैरजिम्मेदार रवैये के कारण मरीज की जान गई है। संगठन ने दोषी डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ गाड़ी कार्यवाही की मांग की है। आयुष्मान योजना में पात्रता के बावजूद मरीज को इलाज़ ना मिल पाना बेहद चिंताजनक है। इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।