अयोध्या में राम भक्तों को नहीं सता पाएगी ठंड

नगर निगम ने किया विशेष इंतजाम, देख कर दिल खुश हो जाएगा।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार  अयोध्या (उत्तर प्रदेश)।  भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेजी से हो रही है। क्योंकि देश भर में तमाम नामचीन लोग रामलाल के दर्शन के लिए आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : बिहार का सबसे बड़ा मेला तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव आरम्भ

ऐसे में बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए अयोध्या नगर निगम ने विशेष इंतजाम किए हैं। गिरते तापमान के बीच लोगों को गर्म रहने में मदद करने के लिए पूरे अयोध्या में कई स्थानों पर इंफ्रारेड आउटडोर हीटर लगाए गए हैं।

इन हिटरों से लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर भी ठंड नहीं लगेगी और वह रामलाल के दर्शन आराम से कर पाएंगे। यह हीटर नगर निगम अयोध्या द्वारा लगाए गए हैं। 16 जनवरी को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान की शुरुआत होने जा रही है। आचार्य प्रायश्चित और कर्म कोटी भोजन की विधि कराएंगे।

  17 जनवरी को रामलाल की प्रतिमा को नगर भ्रमण के बाद मंदिर परिसर में प्रवेश करायेंगे।  18 जनवरी को रामलाल पहली बार गर्भ गृह में लाये जायेंगें और इसी दिन से प्राण प्रतिष्ठा की विधि शुरू होगी। 18 जनवरी को तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जिलाधिवास, अधिवास होगा।

19 जनवरी को सुबह औषधिवास केसरिया,घृताची होगा, तो शाम को धन्याधिवास होगा।  20 जनवरी को सुबह शर्कारादिवास,फलाधिवास होगा तो शाम को पुष्पाधिदिवास की विधि होगी।  21 जनवरी को सुबह मध्याधिवास तो शाम को सैय्याधिवास की विधि होगी। 

21 जनवरी को विशेष पूजा और हवन के साथ 125 कलशों से रामलाल को स्नान कराया जाएगा।  22 जनवरी सुबह 10:00 बजे संस्कृतिक यानी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 22 जनवरी को दोपहर में मृगाशिरा नक्षत्र में रामलाल की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित होगी।

यह भी पढ़ें : बिहार का सबसे बड़ा मेला तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव आरम्भ