अयोध्या हाईवे पर बड़ा हादसा, वैन, इनोवा और ट्रक की भिड़ंत, 04 लोगों की मौत, 07 लोग घायल।
वैन सवार शहजाद, देवा रोड चिनहट निवासी किरण यादव, उनका बेटा कुंदन और एक अन्य हिमांशु की मौत हो गई। हादसे में शाहजहांपुर के राजन, बरेली की तस्लीम व शकील, रामपुर के इंतजार, चिनहट के लाले यादव, अमरोहा के शाहरुख और सुशील घायल हो गए।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार अयोध्या ।
अयोध्या हाईवे पर बृहस्पतिवार रात बड़ा हादसा हो गया। इनोवा, वैन, और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 07 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रात क़रीब 9:00 बजे वैन, इनोवा बाराबंकी की तरफ से लखनऊ आ रही थी। बीबीडी इलाके में यह दोनों वाहन आपस में टकरा गए। तभी पीछे से आ रहे हैं ट्रक ने दोनों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गया। वैन दोनों गाड़ियों के बीच में फंसे गई।
वैन सवार शहज़ाद, देवा रोड चिनहट निवासी किरण यादव, उनका बेटा कुंदन और एक अन्य हिमांशु की मौत हो गई है। हादसे में शाहजहांपुर के राजन, बरेली की तस्लीम और शकील, रामपुर के इंतजार, चिनहट के लाले यादव, अमरोहा के शाहरुख और सुशील घायल हो गए हैं।
चिनहट इंस्पेक्टर ने बताया कि क्रेन की मदद से सभी वाहनों को हाईवे से हटाया गया है। घायलों का लोहिया अस्पताल में इलाज़ जारी है। एक दो की हालत गंभीर है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है।
यह भी पढ़ें – भोपाल में सैफ अली ख़ान की 15 हज़ार करोड़ की पारिवारिक संपत्ति हो सकती हैं सरकारी।