एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, 04 शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार।
गिरफ़्तार अभियुक्तगण पूर्व से एटीएम बूथ के पास खड़े रहते थे। मौका पाकर एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहें लोगों के एटीएम पिन देख लेते थे। उनको बातों में उलझा कर धोखे से उनके एटीएम कार्ड को बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ़्तार हेतु चलाए जा रहे अभियान।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार जनपद हापुड़ ।
थाना हापुड़ नगर पुलिस ने भोले-भाले लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर अभियुक्तों को एस एस वी कॉलेज के पास दिल्ली रोड से गिरफ़्तार किया गया है।
जिनके क़ब्ज़े से ₹32,000 नगद, 23 एटीएम कार्ड और घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की गई है।
गिरफ़्तार अभियुक्तगण पूर्व से ही एटीएम बूथ के पास खड़े रहते थे। मौका पाकर एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे लोगों के एटीएम पिन देख लेते थे। तथा उनका बातों में उलझा कर धोखे से उनके एटीएम कार्ड को बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी है तो चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा भोले-भाले लोगों को बातों में उलझा कर धोखाधड़ी से उनके एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है।
जिनके क़ब्ज़े से ₹32000 रुपए नगद, 23 एटीएम कार्ड और घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद हुई है। उपरोक्त गिरफ़्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें – हरियाणा जाकर लेते थे ठगी की ट्रेनिंग, हैदराबाद और सतना से 12 गिरफ़्तार।