बच्चों से पूँछा किताब है और उन्हें मनुष्य के विकास में डिज़िटल क्रान्ति का महत्त्व समझाया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर

Tv9bharat samachar :रायबरेली। औचक निरिक्षण कर। प्राथमिक विद्द्यालयों में शिक्षा का हाल जानने निकली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर।सोमवार को। जगदीश पुर में बच्चो के बीच पहुंच उन्हें डिज़िटल क्रांति और साइबर क्राइम के महत्व को समझाया और अपने भीतर छुपे हुए अध्यापक को बच्चों के सामने निकलने से रोक ना पाईं।

बच्चों की टीचर वनकर उन्हें डिजिटल क्रान्ति, साइबर क्राइम वा कम्प्यूटर साइंन्स की उपयोगिता इस वैज्ञानिक युग में किस तरह से है।इसके विना विकास की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती।छात्रों को समझाया और इस अदभुत टेक्नोलॉजी को अपनाने की प्रेरणा छात्र छात्राओं को दी।

जिलाधिकारी ने इसके साथ ही बच्चो से कई सवाल भी किए। बच्चे कई सवालों का जबाब नहीं दे पाए हड़बड़ी बच्चों पर हॉबी हो गयी।बच्चों की स्किल की जाँच करने के बाद उन्होंने वहां के अध्ययापकों की सराहना की कहा आप के योगदान से ही देश का भबिस्य उज्ज्वल बनता है

दलबल के साथ टीचर को देख बच्चे यह समझ ही नहीं पा रहे थे की वास्तव मे यह कौन है। विद्यालय में पसरा हुआ सन्नाटा उन्हें यह अहसास दिला रहा था की यह अध्यापक विल्कुल नहीं हैं बच्चों के शिछकों ने उन्हें संभाले रखा लग रहा था कि बच्चे काफी अनुशषित हैं

 निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी बच्चों के मनोभावों को समझ कर स्कूल मे अध्यापकों से कहा इनकी शिक्छा मे कोई कमी आनी नहीं चाहिए ऐसा कर वै वहां से चली गयीं

अनुशासन तोड़ा तो खैर नहीं जिलाधिकारी

हर्षिता माथुर जिलाधिकारी रायबरेली ने गोरा बाजार और जगदीशपुर प्राथमिक बिद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय मे साफ-सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था देखी। प्रधानाध्यापक से कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए बच्चों से बातचीत के दौरान उनके पठन -पाठन की गुणवत्ता जांची पूंछा बिद्यालय में कंप्यूटर है कि नहीं । बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील की रसोई देखी और वहां के रसोइयों से बात भी की भोजन के गुणवत्ता की जानकारी ली। हेडमास्टर से कहा कि शिछा कि गुणवत्ता मे कमी बर्दास्त नहीं की जाएगी। अध्यापक समय से पहुंचें बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं में कोई कटौती न की जाये लापरवाही मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।